अयोध्या। डिप्लोमा इंजीनीयर्स महासंघ द्वारा बुधवार को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अभियंता दिवस (इंजीनियर्स डे) मनाया गया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा भारत रत्न एम विश्वाससरिया एवम स्व आर के दत्ता के चित्र पर मालार्पण किया गया एवं अभियंत्रण क्षेत्र में उनके योगदान को बताते हुए नमन किया गया ।
जनपद सचिव इंजीनियर अजय शुक्ला ने बताया कि दत्ता जी हमारे संगठन के जनक थे आज हम उनके मार्गदर्शन पर चलकर उनको याद करते हुए प्रत्येक वर्ष 15 सितंबर को सभी के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाती है और कई जगह उनकी याद में रक्तदान भी किया जाता है इस अवसर पर जनपद सचिव इंजीनियर अजय शुक्ला, सेवानिवृत्त साथी इंजीनियर आर बी दास मंडलीय इंजीनियर रामानुज मौर्य इंजीनियर राजेश कुमार इंजीनिय प्रदीप कुमार, इंजीनियर प्रशांत इंजीनियर वेद प्रकाश वर्मा, इंजीनियर अमित तिवारी, इंजीनियर अजय पटेल,एवं जनपद अध्यक्ष इंजीनियर राज कपूर आदि उपस्थित रहे ।