अयोध्या। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में मां भारती की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों तथा जवानो ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। देश की सुरक्षा में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने हेतु आम आदमी पार्टी ने गाँधी पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति ने उनकी शहादत को नमन करते हुए कहा कि शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह,मेजर आशीष धौनक, डीएसपी हुमायूं भट्ट एवं राइफल मैन रवि कुमार ने देश के लिए जो शहादत दी है इस शहादत को देश कभी नही भूलेगा।
श्रद्धांजलि सभा मे जिला महासचिव सुनील मौर्या,जिला कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, जिला उपाध्यक्ष सूरज प्रधान जिला उपाध्यक्ष गायत्री मिश्रा एवं शारजाह मास्टर,यूथ प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव व प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी मोहित महराज, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव इसराइल घोस, खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रितेश सिंह महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव गुड़िया,यू के द्विवेदी,राम अवध ,सत्य प्रकाश मौर्य,अरविंद सेन सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।