बीकापुर। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सोमवार को खंड विकास बीकापुर सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया इसमें 13 दिव्यांग लोगों को ट्राई साइकिल वितरित की गई ।साथ ही उन्हें अधिकारों के प्रति सजग करते हुए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई इसके अलावा इनके उत्थान के लिए हरसंभव प्रशासनिक मदत की भी बात कही कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख संतोष सिंह ने की उन्होंने कहा कि दिव्यांग लोगों के लिए सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जागरूकता पैदा करनी होगी खंड विकास अधिकारी बीकापुर जनार्दन ने कहां की पेंशन कृत्रिम अंग सहायक उपकरण अनुदान योजना दिव्यांग शादी प्रोत्साहन अनुदान योजना दुकान निर्माण एवं करेक्टिव सर्जरी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कम से कम 40 परसेंट दिव्यांग होना जरूरी है। जिन लोगों का दिव्यांग पेंशनरों का आधार नंबर अभी तक जमा नहीं है उसे तत्काल जमा करा दें ताकि पेंशन बाधित न हो। अंत में दिव्यांग अशोक कुमार यादव रामगढ़वा मंगारी ,इंद्रजीत परुवा, राजित राम सराय भनोली ,सैयद महमूद जाफर काजी सराय, कुसमा कटारी ,पवन कुमार तिवारी असकरनपुर, जैनुल अवदीन बनकट शाजिद निशा सोनखरी, राकेश कुमार तिवारी घुरहुपुर लुफताबाद बछौली ,उमेश वर्मा अमौनी, संत राम निषाद मानापुर, प्रदीप गुन्नौर हरि ओम बनकट ट्राई साइकिल वितरण किया गया इस मौके पर एडीओ आईएसबी बद्री प्रसाद वर्मा एडीओ समाज कल्याण ऊषा शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
–अशोक वर्मा