in ,

तेज आंधी-पानी में गिरे पेड़, विद्युत सप्लाई व आवागम हुआ बाधित

अयोध्या। जनपद में बीती रात आई आंधी तूफान व बारिश से शहर के कई स्थानों पर बिजली के खंभे व पेड़ गिरने की वजह से शहर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था जहां ठप्प हो गयी वहीं सडक पर पेड गिने से आवागमन बाधित हुआ।  जिला चिकित्सालय के निकट बलरामपुर हाउस के बगल पीपल के पेड की डाल सडक पर गिने से आवागमन बाधित हो गया है।

जानकारी के अनुसार बीते रात लगभग 12:30 बजे आए तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान व जबरदस्त बारिश के चलते शहर के ककरही बाजार, नियावां, जिला चिकित्सालय के सामने, रिकाबगंज हनुमानगढ़ी के सामने ,गद्दोपुर रोड पर, कचहरी रोड पर भारी भरकम पेड़ गिरने से आवागमन  बाधित हो गया वहीं शहर की विद्युत व्यवस्था कई स्थानों पर ठप्प हो गयी।

रात से ही विद्युत विभाग के लगभग 15 से 20 कर्मचारी विद्युत व्यवस्था मेंटेन करने में जुटे गये। रिकाबगंज क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को ठीक कराने के लिए सिविल लाइन विद्युत उपकेंद्र के जेई अभिषेक कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद है।

इसे भी पढ़े  पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव को कुएं में फेंका

What do you think?

Written by Next Khabar Team

काजीपुर गाडर से बीडीसी धर्मवीर वर्मा ने थामा सपा का झण्डा

वरिष्ठ पत्रकार विशारद डॉ. राजेन्द्र श्रीवास्तव का तेरहवीं संस्कार संपन्न