बीकापुर क्षेत्र में आंधी ने बरपाया कहर
बीकापुर। देर शाम अचानक आई तेज आंधी से अलग-अलग स्थानों पर पेड़ गिरने से जहां दो लोगों की मौत हो गयी वहीं चार लोग घायल है पहली घटना बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के देवसियापारा रुरुखास गांव निवासी 50 वर्षीय संतराम चौरसियापुत्र बैजनाथ सोमवार को शाम अचानक मौसम खराब होने पर लोहार के यहां हंसिया गडा़स पिटाने जा रहा कि देउ मोड़ के पास अचानक पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर घायल हो गया जिसें सीएचसी बीकापुर लाया जहाँ तैनात चिकित्सक एस. के. मौर्या ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना बीकापुर सीएचसी से सटे होटल पर आंधी और तूफान के दौरान नीम का पेड़ गिरने से अंदर में बैठी एक महिला की दबकर मौत हो गयी जबकि ती लोग घायल हैं। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम बीकापुर तहसीलदार कोतवाली प्रभारी नीरज ओझा समेत मौके पर पुलिस बल पहुंचकर हाईवे मार्ग पर लगे जाम को खाली कराया। आंधी और बरसात के चलते अंबेडकर नगर थाना अहरौली के अटवाई गांव निवासी खुर्शीदा उर्फ गुड्डन पत्नी अब्दुल खालिक अपने पिता मुस्ताक निवासी बनकट कोतवाली बीकापुर के यहां चालीसवां में शामिल होने के लिए आ रही थी
बरसात और आंधी के चलते बीकापुर कस्बे में स्थित सीएचसी के निकट बनवारी लाल निषाद के चाय होटल पर रुक गई इसी दौरान नीम का पेड़ छप्पर के होटल पर गिरने से अंदर में बैठी खुर्शीदा की घटनास्थल पर मौत हो गई इसके अलावा सुनीता पत्नी राम तीरथ निवासी करौंदी, अवधेश कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी धरेठा दशरथपुर, श्याम पति पत्नी जगदीश यादव निवासी मले तू कनक गंभीर रूप से घायल हो गई सभी घायलों को सीएससी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया जहां हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर एसडीएम केडी शर्मा तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता प्रभारी निरीक्षक नीरज ओझा समेत कई उपनिरीक्षक पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया ।
इसी तरह आंधी तूफान के दौरान बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चवरढार निवासी झिगुरी की पत्नी मालती निषाद उम्र 65 घर की दीवाल के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी बीकापुर लाया गया जहां चिकित्सक एसके मौर्या ने प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद महिला की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।