विधायक गोरखनाथ बाबा के पिता हरिश्चंद्र ने किया शिविर का उद्घाटन
मिल्कीपुर। ब्लॉक मुख्यालय पर विकास विभाग की ओर से दो दिवसीय पेंशन शिविर आयोजित किया गया मिल्कीपुर भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा के पिता हरिश्चंद्र ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में विधानसभा क्षेत्र के 55 दिव्यांग जनों में ट्राई साइकिल भी वितरित की गई।
विकास विभाग की ओर से वृद्धावस्था/निराश्रित महिला/ दिव्यांगजन पेंशन शिविर का आयोजन मिल्कीपुर ब्लाक मुख्यालय परिसर में किया गया। विधायक के पिता हरिश्चंद्र ने पेंशन शिविर का अर्थ उद्घाटन किया। पेंशन शिविर में विधानसभा क्षेत्र के हैरिंगटन गंज मिल्कीपुर अमानीगंज ब्लॉक क्षेत्रों के ग्रामीणों ने अपने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। शिविर में मौजूद समाज कल्याण विभाग दिव्यांग कल्याण विभाग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने पात्र एवं निराश्रित महिलाओं तथा वृद्धों एवं दिव्यांगजनों के पेंशन फार्म भरवाए। शिविर में विधानसभा क्षेत्र के 55 दिव्यांग जनों को विधायक पिता एवं विकास विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों ने ट्राई साइकिल वितरित की। ट्राई साइकिल पर आकर दिव्यांग जनों के चेहरे खिल उठे। शिविर को संबोधित करते हुए विधायक पिता हरिश्चंद्र ने कहा कि निराश्रित और गरीबों तथा दिव्यांगों की सेवा से बड़ा पुण्य कार्य इस पृथ्वी पर कोई भी नहीं है। उन्होंने सरकार की ओर से विधानसभा स्तर पर लगवाए जा रहे इस कल्याणकारी शिविर की सराहना करते हुए कई योजनाओं को भी गिनाया। शिविर का संचालन मुकेश प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर विधायक के निजी सचिव महेश ओझा प्रधान विनय सिंह सत्य प्रकाश सिंह उदय भान सिंह सुनील तिवारी पवन तिवारी विवेक पांडे बब्बू सहित समस्त ब्लॉक कर्मी एवं लाभार्थी ग्रामीण प्रमुख रूप से मौजूद रहे।