in ,

हाईवे पर पिकप को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 16 श्रद्धालु घायल

– एंबुलेंस के ईएमटी ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती

अयोध्या। प्रयागराज में मौनी अमावस्या के स्नान के बाद श्रद्धालुओं को वापस गोरखपुर लेकर जा रही एक पिकप को हाईवे पर ट्रेलर ने टक्कर मार दी। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में पंचशील होटल के पास हुए इस हादसे में कुल 16 श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर घायल  9 को उपचार के लिए भर्ती किया है जबकि मामूली चोटिल 7 श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र स्थित गांव सेंहुणा निवासी श्रद्धालु मौनी अमावस्या का स्नान करने एक पिकप से प्रयागराज गए थे। प्रयागराज में स्नान-दान के बाद शनिवार की रात सभी वापस अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान रात लगभग 10.15 बजे अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के पंचशील होटल के सामने हाईवे पर उधर से गुजर रहे ट्रेलर ने श्रद्धालुओं से भरी पिकप को टक्कर मार दी। मामले की सूचना पर एंबुलेंस की मदद से सभी 16 घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया


जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. वीरेंद्र वर्मा ने एंबुलेंस के ईएमटी दीपक पांडेय की ओर से लाए गए गंभीर घायल गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र स्थित गांव सेंहुणा निवासी 41 वर्षीय रमेश पुत्र रामसागर, 50 वर्षीय गीता देवी पत्नी फताहू, 55 वर्षीय आरती पत्नी प्रह्लाद, 55 वर्षीय पूर्णमासी पुत्र स्व. छेदी, 40 वर्षीय गीता पत्नी त्रिलोकीनाथ, 60 वर्षीय दुर्गावती देवी पत्नी चिथारू, 64 वर्षीय दयानंद पुत्र स्व. जगदेव गुप्ता, 60 वर्षीय गीता देवी पत्नी पारसनाथ व 52 वर्षीय लक्ष्मीना पत्नी पूर्णमासी को उपचार के लिए भर्ती किया है जबकि ईएमटी शैलेंद्र यादव की ओर से लाए गए 40 वर्षीय प्रमिला पत्नी रामचरण, 40 वर्षीय किरन देवी पत्नी रमेश, 50 वर्षीय किसमावती पत्नी रामकृष्ण, 64 वर्षीय प्रह्लाद पुत्र शिवशंकर, 60 वर्षीय राजमती पत्नी दयानंद, 65 वर्षीय पारसनाथ पुत्र स्व. गुरुदीन व 44 वर्षीय आसमती पत्नी वीरेंद्र को मामूली चोट होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए मेमो पुलिस को भेजवाया गया है।

आपस में भिड़े ट्रक, एक घायल

-लखनऊ हाईवे पर अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में बूथ नंबर 4 के पास शनिवार की रात दो ट्रकों में आपस में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक युवक घायल हुआ है, जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।     जिला अस्पताल प्रशासन ने बताया कि रात 1.20 बजे एंबुलेंस का ईएमटी 29 वर्षीय धीरज गिरी पुत्र आस्था गिरी निवासी बहरामा थाना सिधौलिया जिला गोपालगंज बिहार को लेकर आया था। घायल को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े  पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव को कुएं में फेंका

What do you think?

Written by Next Khabar Team

समाधि स्थल पर दीप जलाकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को किया नमन

विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ तैयार हो रही नई अयोध्या