– ट्रक के पहिये का पंचर बनवा रहा था ड्राइबर और खलासी
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के सत्तीचौरा चौकी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरे कीरत कांटा पर अयोध्या की ओर से मध्य प्रदेश जा रही ट्रक संख्या एम पी -09-एच एच-1794 पंचर हो गयी। सडक पर वाहन खड़ा कर चालक मोंटी उर्फ नातिन निवासी श्री राम कालोनी गुना खलासी मो नईम पुत्र अहमद खां निवासी 496 रेलवे कालोनी गुना मध्य प्रदेश, स्थानीय पंचर मिस्त्री निवासी सैदपुर डुमरा बैशाली बिहार नसरूद्दीन पुत्र मोहम्मद सलीम से ट्रक का टायर खोलवा रहे थे।
लगभग मध्य रात्रि ग्यारह से बारह बजे के बीच पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने सडक के किनारे काम कर रहे मिस्त्री सहित चालक और खलासी को रौंदते हुए निकल गयी। घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ राय ने बताया घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया। परन्तु हालत गम्भीर होने से सभी की रास्ते में ही मौत हो गयी। इस सम्बंध में थाना प्रभारी आर के राणा ने बताया कि सभी मृतकों के परिजनो को सूचना दे दी गयी है। वाहन की तालाश की जा रही है।