4
सोहावल-फैजाबाद।फैजाबाद जनपद के सालारपुर रेलवे श्टेशन व गेट नं० 127c/2 के मध्य बीती रात आये तूफान मे दो पेंड़ रेल पटरी पर गिर गये।जिससे घंटों रेल यातायात बाधित रहा। रेलवे गुमटी सालारपुर के सामने एक पाकड़ का पेड़ जड़ से उखड़ गया। वहीं औद्योगिक क्षेत्र हरीपुर जलालाबाद की पश्चिमी छोर पर एक विशालकाय पीपल का पेड़ भी रेल पटरी पर गिर गया। हालांकि रेल विभाग का राहत बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया। रेल पटरी से अवरोध हटाना शुरु कर दिया। इसी बीच लखनऊ छपरा एक्सप्रेस आ गयी। जो गति धीमी होने के बावजूद पीपल के मोटे तने पर टकराकर रुक गयी। इसी बीच बचाव दल ने पीपल के तने को भी रेल पटरी से हटा कर यातायात बहाल कराया। लगभग चार घंटे तक रेल गाड़ियों का आवागमन ठप रहा।