17
सोहावल-फैजाबाद।रौनाही थाना क्षेत्र के मीरपुर काँटा के मजरे काँटा मे आम तोड़ने पेड़ पर चढ़े युवक की पेड़ से नीचे गिरने से मौत हो गयी।
सोमवार की सुबह कांटा गांव निवासी बाबूलाल दलित उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र बुद्धू लाल गाँव से पश्चिम आम के पेड़ पर आम तोड़ने के लिये चढ़ा था।अचानक संतुलन बिगड़ जाने के कारण नीचे गिर गया।चोट गम्भीर लगने से मौत हो गयी। गांव निवासी डा० श्याम विहारी ने बताया कि बाबूलाल बकरी चराने गया था। पेड़ पर आम तोड़ते समय पैर फिसलने से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी