बिजली, पानी व्यवस्था को लेकर सपा सड़कों पर उतरकर करेगी आन्दोलन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

फैजाबाद। महानगर की बिगड़ी बिजली, पानी व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करेगी। यह बातें सपा महानगर व अयोध्या विधान सभा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष मो0 कमर राईन ने कही। उन्होंने कहा कि महानगर की बिजली और पानी की व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है। लोग बिजली और पानी को लेकर परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एक सप्ताह बाद सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने प्रदेश से आये पत्रों को पढ़कर पार्टी द्वारा दिये गये निर्देशों को पढ़कर बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को सुनाया। अयोध्या विधान सभा के अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू ने कहा कि विधान सभा में जोन, सेक्टर व बूथ स्तरीय गठन युद्ध स्तर पर हो रहा है जिसमें पुराने कार्यकर्ताओं व नौजवानों को शामिल किया जा रहा है। बैठक का संचालन श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मौजूद सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची पर कार्य चल रहा है। बूथों पर व घर-घर बीएलओ जाकर नये वोटों को बढ़ा रहे हैं। उन पर पैनी निगाह रखने के लिये कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहना होगा ताकि मतदाता सूची का शुद्धीकरण हो सके। बैठक में मौजूद सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में परचम फहराने के लिये बूथ स्तर पर काम करना होगा। इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू ने बैठक में ऐलान किया कि पूरे संसदीय क्षेत्र में जो बूथ प्रभारी अपने बूथ पर सबसे अधिक नये मतदाता सूची में नाम दर्ज करायेगा उसे चाँदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया जायेगा। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि महानगर बैठक को जिला पंचायत सदस्य शम्भूनाथ सिंह दीपू, मसौधा के पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, प्रधान देशराज यादव, पार्षद राम भवन यादव, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी छोटेलाल यादव, मो0 अपील बब्लू आदि ने भी सम्बोधित किया। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में कमलेन्द्र पाण्डेय, मो0 अपील बब्लू, शक्ति जायसवाल, चैधरी बलराम यादव, हामिद जाफर मीसम, महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव, कंचन दूबे, छविराजी, शादमान खान, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव, अजय विश्वकर्मा, राजदेव यादव, अरूण वर्मा, सनी यादव, ज्ञानेन्द्र यादव पार्षद हाजी असद, अर्जुन यादव सोमू, मो0 फरीद, औरंगजेब खान, देवेश सिंह मिक्की, मो0 इरशाद, लक्ष्मण कनौजिया, अजय पाण्डेय, मो0 नौशाद, महेन्द्र शुक्ला व अभय यादव, निर्मल वर्मा, सुल्तान अंसारी, रामजनम वर्मा, राहुल यादव, हाजी इकबाल, टोनी सिंह, श्रीचन्द यादव, अम्बिका सिंह, रामपाल यादव, शाहबाज खान लकी, रामधीरज कोरी, माजिद खान, धर्मेन्द्र यादव, मो0 जावेद पानू, कमल मौर्या, गोपी वर्मा, केसरी वर्मा, नजीर इदरीशी, गोविन्दराज वर्मा, मंजीत यादव, अनिल तिवारी, रमेश यादव, मो0 जाबिर, राकेश यादव, ईशा कुरैशी आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya