फोरलेन से पीड़ित व्यापारी दीपोत्सव का करेंगे बहिष्कार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-राष्ट्रपति से परिवार समेत इच्छा मौत की करेंगे मांग

अयोध्या। टेढ़ी बाजार से नए घाट और राम जन्म भूमि तक बनाए जा रहे हैं फोरलेन और सड़क विस्तारीकरण को लेकर अब विस्तारीकरण की जद में आ रहे दुकानदारों ने विरोध करना शुरू किया है लगभग 700 व्यापारी विस्तारीकरण की जद में आ रहे हैं जिनकी रोजी-रोटी पर संकट गहराता जा रहा है।

बताते चलें कि रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या के विकास का खाका जिला प्रशासन के द्वारा खींचा जा रहा है योगी सरकार अयोध्या को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने के प्रयास में है और यही वजह है कि अयोध्या के अंदर की सभी सड़कों को भी चौड़ा किया जा रहा है जिससे कि राम मंदिर निर्माण के बाद आने वाले श्रद्धालुओं के जनसैलाब को किसी भी तरीके की असुविधा का सामना न करना पड़े लेकिन विस्तारीकरण की जद में आ रहे लगभग 700 व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है

पिछले काफी समय से व्यापारी जिला प्रशासन के साथ समन्वय बैठक कर रोजी-रोटी की समस्या का समाधान करने के प्रयास में थे परंतु व्यापारियों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने उपेक्षित रखा है और इतना ही नहीं अब 25 सितंबर को मार्ग चौड़ीकरण के लिए टेंडर भी किया जा रहा है जिससे दुकानदारों में खलबली मची है दुकानदारों का कहना है कि पहले स्थापित करने का प्रयास किया जाए उसके बाद में उजाडा जाए व्यापारियों ने आज एक बैठक कर निर्णय लिया है कि विस्तारीकरण के पहले उन्हें स्थापित किया जाए अन्यथा 23 सितंबर को संपूर्ण अयोध्या की दुकानों को बंद किया जाएगा और अगर उसके बावजूद 25 सितंबर को टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाती है तो व्यापारी आंदोलन कर दीपोत्सव का बहिष्कार करेंगे और राष्ट्रपति से परिवार समेत इच्छा मौत की मांग करेंगे। अयोध्या उद्योग व्यापार मंडल ट्रस्ट द्वारा जैन मंदिर रायगंज में आयोजित प्रेस वार्ता में व्यापारी नेता नन्द कुमार गुप्ता ने बताया आगामी 23 तारीख को संपूर्ण अयोध्या बंदी रहेगी। इस संदर्भ साधु संतों राजनीतिक दलों समाज सेवीयो से भी समर्थन की अपील की गयी है। व्यापारी नेता संतोष कुमार गुप्ता ने विस्थापित करने से पहले व्यापारियों को स्थापित करने का गजट/टेडर निकाला जाए। \

इसे भी पढ़े  सुहागरात में नवविवाहित जोड़े की मौत

शक्ति जायसवाल ने कहा की पुश्त दर पुश्त सैकड़ों वर्षो से परिवार की जीविका चलाने का एकमात्र सहारा दुकान से 10 20 हजार मुआवजा देकर विस्थापित करने का फरमान योगी सरकार द्वारा जारी करना अत्यंत दुखद है।बृज किशोर पांडे ने कहा यदि गजट/टेंडर वापस नही लिया तो आन्दोलन को और व्यापक बनाया जायेगा,व्यापारी समाज अनिश्चित कालीन बाजारबंदी तक जा सकता है।प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप नन्द कुमार गुप्ता, शक्ति जायसवाल, शैलेंद्र कुमार गुप्ता,संतोष गुप्ता,बृज किशोर पांडे,अमित मोदनवाल विनोद पाठक,भारत कसौधन, कल्लू पटवा,सियाराम गुप्ता, विजय यादव शामिल रहे।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya