in

अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने बैंकॉक जायेंगे प्रो. ए.पी. राव

दुनिया भर के कृषि विशेषज्ञों के साथ विचारों का होगा आदान-प्रदान

मिल्कीपुर । नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के निदेशक प्रसार प्रो. ए.पी. राव वैश्विक पटल पर होने जा रही अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने बैंकॉक जा रहे हैं।
प्रो. राव आगामी 21 से 24 दिसम्बर तक बैंकॉक में हो रही कांफ्रेंस में दुनिया भर के कृषि विशेषज्ञों के साथ विचारों का आदान प्रदान करेंगे। कुलपति प्रो जे एस संधू के निर्देश पर इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने जा रहे निदेशक प्रसार प्रो ए पी राव पूर्वांचल में अपनाई जा रही कृषि तकनीकों व विधियों पर चर्चा के साथ साथ किसानों की आय में वृद्धि हेतु विश्व के अन्य देशों में अपनाई जा रही नवीनतम प्रौद्योगिकी से स्वयं को परिचित कराते हुए उनके प्रसार में विश्वविद्यालय के अधीन संचालत कृषि विज्ञान केंद्रों के बेहतर उपयोग को नई दिशा देने का प्रयास करेंगे। ज्ञात हो प्रो राव के निदेशक प्रसार का पदभार ग्रहण करने के बाद से विश्वविद्यालय के प्रसार तंत्र को गति मिली है जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैं। इस अवसर पर निदेशक प्रसार उत्पादन अंतराल विषय पर शोध पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। प्रो ए पी राव को कुलपति प्रो जे एस संधू ने अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद निदेशक प्रसार का कार्य सौंपा था।

इसे भी पढ़े  पुलिस पार्टी पर हमले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली जमानत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अशफाक शहादत दिवस पर माटी रतन सम्मान प्रदान करेंगे डा. अजीज कुरेशी

किसान बेरोजगार संसद तैयारी पर हुई चर्चा