प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करें अधिकारी: डा. अनिल कुमार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियाद

फैजाबाद । जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने तहसील बीकापुर में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों द्वारा दिये गये शिकायती प्रर्थाना-पत्रों को गम्भीरता से देखते हुये उनके अवैध कब्जों से सम्बन्धित प्रकरणों पर कड़े निर्देश के साथ उस क्षेत्र के कानूनगों, लेखपालों तथा चैकी इन्चार्जो को फरियादियों के अवैध कब्जों की पैमाइस/निरीक्षण करवाकर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से उन प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने को कहा। उन्होनंे कहा कि सरकार की मंशानुसार सभी अधिकारी संवेदनशील रहे। फरियादियों को बिना सुनें सही गलत का निर्णय न करें, सरसरी तौर पर निस्तारण न करें मौका देखें शिकायतकर्ता को संतुष्ट करते हुये शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निस्तारण करें, इस अवसर पर राजस्व, आवास आदि से सम्बन्धित कई प्रकरणों को तत्काल निस्तारित किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में तीरथा देवी पत्नी रामसुन्दर, निवासी ग्राम मीतनपुर, भीखापुर झलिहा ने शिकायत की कि प्राथर्नी के गांव मे पशुचर की पांच बिगहा, भूमि पर वन विभाग द्वारा पेड़ लगया गया है परन्तु ग्राम के निवासी अतुल वर्मा पेड़ उखाड़कर कब्जा कर रहे है। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार बीकापुर को स्थल का निरीक्षण करने तथा भूमि पशुचर की है जो सुरक्षित भूमि की श्रेणी में आती है इस पर रोपित वृक्षो को यदि उखाड़कर कब्जा किया जा रहा है तो रोकें तथा एफआईआर दर्ज करवायें।
समाधान दिवस जिलाधिकारी ने दिव्यांग फरियादी ज्ञानदीप पुत्र हौसिला प्रसाद निवासी ग्राम बसन्तपुर हाहो को कुर्सी पर बैठाकर सुनी शिकायत। ज्ञानदीप ने शिकायत ने की कि विपक्षी संतराम पुत्र रामदेव निवासी ग्राम बसन्तपुर हाहो ने प्रार्थी की लचारी एवं दिव्यांग होने का अनुचित लाभ उठाकर प्रार्थी की आम के हरे-भरे वृक्षो की जड़ो के पास अनाधिकृत रूप से गोबर रखकर पेड़ को सुखवाने का काम कर रहे है, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार बीकापुर व एसएचओ बीकापुर को संयुक्त कार्यवाही कर प्रकरण का निस्तारण कराकर आख्या देने के निर्देश दिये। एक अन्य प्रकरण में बजरंग पुत्र जगदीश निवासी ग्राम कोंछा (रमगढ़वा) ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि प्रार्थी का कच्चा मिट्टी का घर चप्पर आदि में किसी तरह जीवन यापन कर रहा है और अत्यन्त गरीब है इसलिये प्रधानमंत्री आवास निर्गत कराया गया। जिसे जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुये तत्काल बीडीओ को जांच कराने को कहा। बीडीओ ने तत्काल ग्राम सचिव को मौके पर भेजकर जांच रिर्पोट मांगी। सचिव द्वारा जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ता के पिता जी के पास 6-7 कमरे का पुराना मकान है इसलिये अपात्र है क्योकिं वह पिता के साथ में ही रहते है। आख्या को जिलाधिकारी ने निक्षेपित करके आवेदक को सूचित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एसएसपी मनोज कुमार व एसडीएम ब्रजेन्द्र त्रिवेदी ने भी फरियादियों की शिकायतों को सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कर फरियादियों को सूचित करने के निर्देश दिये। इस मौके पर सीएमओ डा0 एके गुप्ता, सीओ बीकापुर अरविन्द कुमार चैरासिया, डीएसओ शोभनाथ यादव आदि समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya