सपा अल्पसंख्यक सभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को सौंपा नियुक्ति पत्र
अयोध्या। समाजवादी पार्टी ने आज अल्पसंख्यक सभा के नवनियुक्त जिला व विधानसभा के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किया। पार्टी कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहा कि अल्पसंख्यक सभा के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपते हुए उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश भी दिया।
इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि आने वाला वक्त समाजवादी पार्टी का है, कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि नौजवानों की क्षमता के आगे कोई टिक नहीं सकता ऐसे में कार्यकर्ता अगर पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे तो समाजवादी पार्टी हर लक्ष्य को भेद सकती है। पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने इस मौके पर कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं और कार्यकर्ता अगर पूरे मनोबल के साथ मैदान में उतरे तो जीत निश्चित है। पूर्व विधायक अभय सिंह ने भी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता ऐसे में कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ चुनाव की तैयारियों में जुट जाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष राशिद जमील ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, जिला महासचिव बख्तियार खान, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बधाई दिया। उन्होंने कहा कि आने वाला 2022 का चुनाव महत्वपूर्ण है।
सभी को एकजुट होकर अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाना है। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपने के साथ-साथ चुनाव की तैयारियों संबंधित जिम्मेदारी भी सौंपी गई। श्री यादव ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम का संचालन समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला महासचिव मोहम्मद अली ने किया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, बाबूराम गौड़, वरिष्ठ नेता मोहम्मद हलीम पप्पू, छोटेलाल यादव, चौधरी बलराम यादव, पार्षद दल के नेता हाजी असद, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शोएब खान, यूथ ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सोहेल, आकिब खान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष आसिफ चांद, असलम पठान, शाहरुख पठान, वारिस अली, जसवीर सेठी, दीदार अब्बास, हाफिज सलाहुद्दीन, एजाज़ मुल्ला, वसी हैदर गुडडू, मोहम्मद अजीजम, राशिद उल्लाह, मोहम्मद अजीम, मारूफ अहमद, शाह हयात मसूद गज़ाली, मो0 असलम, अंसार अहमद बब्बन, अशफाक अहमद, सलीम खान, मोहम्मद अख्तर, शारिब हुसैन, शादमान खान, जाबिर अहमद, राशिद सलीम, जीशान खान, अरशद आलम मोनू, हाजी सलाहुद्दीन, हलीम हलीम, इमरान खान, मोहम्मद शमीम, सोनू हाशमी, मो0 इश्तियाक खान, स्वामी नाथ वर्मा, श्रीचन्द यादव, राकेश कुमार, मो0 जाबिर, रमापति यादव, रमेश यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।