-बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा, सभी आ रहे थे अयोध्या
अयोध्या। वाराणसी से कर्नाटक प्रांत के श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या आ रही एक टेंपो ट्रैवलर प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार की मध्यरात्रि के बाद बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर पारा स्थित एक एजेंसी के सामने हादसे का शिकार हो गई। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई है,जबकि 11 श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीर्थाटन के लिए निकला कर्नाटक प्रांत के जिला गुलबर्गा स्थित नगर कोतवाली के ओम नगर मोहल्ला निवासी श्रद्धालुओं का एक समूह शुक्रवार की रात वाराणसी से एक टेंपो ट्रैवलर यूपी 65 एनटी 9918 से अयोध्या दर्शन पूजन के लिए आ रहा था। मध्य रात्रि के बाद टेंपो ट्रैवलर प्रयागराज हाईवे पर जैसे ही बीकापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शेरपुर पारा स्थित एक एजेंसी के निकट पहुंची की ओवरटेक करने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गई। टेंपो ट्रैवलर का दायां हिस्सा किसी ट्रक से रगड़ खाने के चलते बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन में सवार श्रद्धालु घायल हो गए।
पुलिस में एंबुलेंस की मदद से 14 घायलों को अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल लाए जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा आशीष पाठक ने श्रद्धालु शिवपूजन 56 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सगप्पा और तनजप्पा 45 वर्ष पत्नी अज्ञात को मृत घोषित कर दिया, जबकि 9 घायलों शिवराज (60) पुत्र काशीनाथ, सुगलाबाई (60) पत्नी मनोरप्पा, अनरप्पा कोरे (67) पुत्र महादेव, कीर्ती वारी (60) पत्नी अनरप्पा,सुंदरपता (65) पत्नी राजाराम, तारावती (60) पत्नी विठ्ठल, प्रीती (19) पुत्री कुलचंदा, शिवलीला (46) पत्नी शिवराज व चंद्रकांता (61) पुत्र अनरप्पा को हालत गंभीर होने के चलते भर्ती किया है। वहीं तीन श्रद्धालुओं इंदू (45) पत्नी चंद्रकांता,चन्दया (56) पुत्री अनरप्पा व महादेव (53) पुत्र मडोरपपा का प्राथमिक उपचार किया गया है। हालत गंभीर होने के चलते डाक्टर ने शिवराज पुत्र काशीनाथ को दोपहर हायर सेंटर सेंटर रेफर किया था, जहां उसकी मौत हो गई।