-गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का कमिश्नर, आईजी व डीएम ने किया निरीक्षण
अयोध्या। सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के छठे चरण के अन्तर्गत जनपद अयोध्या में 55-अम्बेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत (विधानसभा-276-गोसाईगंज) में मतदान की प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न हुई। शनिवार को प्रातःकाल आयोग द्वारा निर्धारित समय से जनपद के सभी बूथों पर मॉक पोल की प्रक्रिया के साथ मतदान प्रक्रिया का शुभारम्भ हुआ तथा प्रातः 7 बजे से वास्तविक मतदान की प्रक्रिया जनपद की सभी बूथों पर शुरू हुई।
सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार के साथ जनपद के विभिन्न बूथों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इसके पश्चात अधिकारीद्वय द्वारा जनपद अम्बेडकरनगर व सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान का विभिन्न बूथों पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में पोल डे मॉनिटरिंग हेतु स्थापित इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम तथा जनपद में निर्धारित पोलिंग स्टेशनों पर करायी जा रही वेबकास्टिंग के लिए बनाये गये कन्ट्रोल रूम तथा मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हेतु बूथों पर बनायी गयी बुलावा टोली के कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही 276-गोसाईगंज विधानसभा में चल रही मतदान प्रक्रिया के दौरान निरन्तर भ्रमणशील रहकर विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संचालित पायी गयी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न मतदान केन्द्रों यथा-प्राथमिक विद्यालय ऊंचगांव ब्लाक तारुन, कम्पोजिट विद्यालय नेतवारी चतुरपुर, प्राथमिक विद्यालय पारागरीबशाह, प्राथमिक विद्यालय तारून, प्राथमिक विद्यालय किछूटी किशुनदासपुर, प्राथमिक विद्यालय केवलापुर उर्फ तकमीनगंज, अनन्त इंटर कालेज खपराडीह, प्राथमिक विद्यालय बेला, प्राथमिक विद्यालय हैदरगंज, प्राथमिक विद्यालय गोसाईगंज आदि का भ्रमण कर मौके पर उपस्थित सुरक्षाकर्मियों व मतदान कर्मियों से मतदान सम्बंधी आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान मतदान प्रकिया में लगे सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायी।
सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उपरांत सभी मतदान कर्मी अपने अपने बूथों से राजकीय इंटर कालेज में स्थापित स्ट्रांग रूम के लिए रवाना हुई. जहां पर विधानसभावार मतदान कर्मियों से ईवीएम प्राप्त करने हेतु कर्मचारी तैनात किये गये है, जो मतदान कर्मी से निर्वाचन सामाग्री प्राप्त कर मिलान करते हुये जमा करायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया कि 55-अम्बेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली जनपद अयोध्या की विधानसभा 276-गोसाईगंज में 57.92 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शुभकामनायें दी।
कभी एक ही पार्टी के दो कद्दावर नेता के बीच दिखी सीधी जंग
लोकसभा चुनाव का छठा चरण सकुशल सम्पन्न तो हो गया परन्तु अपने पीछे कई कहानियां भी छोड़ गया।यंहा कभी एक ही पार्टी के दो कद्दावर नेता के बीच सीधी जंग दिखाई पड़ी। शनिवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। 55-लोकसभा क्षेत्र गोसाईंगंज में मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लाइन लग गयी।सुबह नौ बजे तक 14.61 प्रतिशत मतदान हुआ।समय जैसे जैसे बढ़ता गया वोटरों की लाइन भी बढ़ती गयी। 11बजे तक 30.02 प्रतिशत मतदान हुआ। जैसे जैसे सूरज की तपिश बढ़ी वोटरों की भी संख्या घटने लगी।
भयंकर गर्मी में भी दोपहर1 बजे तक41.59,3बजे तक 50.01 और 5 बजे तक 59.53 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभावार की बात करे तो शाम 5 बजे तक अकबरपुर विधानसभा मे 51.72, कटेहरी 50.17, गोसाईगंज 47.01, जलालपुर 49.63 और टांडा विधानसभा में 52.05 प्रतिशत मतदान हुआ। अम्बेडकरनगर लोकसभा में कुल 8 प्रत्यासी मैदान में है,परन्तु मुकाबला केवल इंडी गठबंधन के प्रत्यासी लालजी वर्मा व भाजपा प्रत्यासी रितेश पांडे के बीच दिखा। जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि 55 – लोकसभा क्षेत्र अंबेडकरनगर आंशिक (276 गोसाईगंज विधानसभा ) में कुल 400418 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 208689, महिला मतदाता 191702, ट्रांसजेंडर मतदाता 27 जबकि सर्विस वोटर 884 शामिल हैं।
अंबेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली अयोध्या जनपद की गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले के अधिकारी लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं।उन्होंने मतदान केंद्रों पर लगे कर्मियों से बातचीत भी किया। निरीक्षण से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार ने पोल डे मॉनिटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।