in ,

डकैती की योजना बनाते पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

-तीन तमंचा-कारतूस, चाक़ू व वारदात में प्रयुक्त होने वाला उपकरण बरामद

अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने तीन तमंचा-कारतूस,चाक़ू और वारदात में प्रयुक्त होने वाला उपकरण बरामद किया है। सभी के खिलाफ पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करवा चालान किया है।

सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय के नेतृत्व में नवीनमंडी,रामनगर तथा रिकाबगंज चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार की भोर वैष्णव नगर कालोनी के पास से कन्हैया कुमार महतो व शुभम कुमार महतो निवासीगण बाबूपुर थाना तीन पहाड़ जिला साहबगंज,झारखंड, रंजीत चौधरी, दिलीप चौधरी व विकास दास निवासीगण हाथीगढ़ थाना तीन पहाड़ जिला साहबगंज,झारखंड को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से पुलिस ने तीन तमंचा-कारतूस, एक चाकू,वारदात में प्रयुक्त उपकरण प्लस, सब्बल, हथौड़ी तथा चुराया गया पांच मोबाईल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि यह लोग विभिन्न प्रदेशों और जिलों में घूम-घूमकर वारदात करते हैं और यहां डकैती डालने के लिए योजना बना रहे थे। सभी के खिलाफ डकैती की योजना बनाने तथा आयुध अधिनियम के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज करवा चालान किया है।

इसे भी पढ़े  हाईवे पर अवैध कट्स को किया जाए बंद : डीएम

What do you think?

Written by Next Khabar Team

हादसे में कर्नाटक के तीन श्रद्धालुओं की मौत, 11 घायल

तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत