The news is by your side.

अवध विवि परीक्षा फर्जीवाड़ा में तीन सदस्यी जांच कमेटी गठित

अयोध्या। डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में परीक्षा फर्जीवाड़ा प्रकाश में आने के बाद हड़कम्प मच गया है। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए विवि के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच का दायित्व सौंप दिया है। जांच कमेटी में पूर्व न्यायमूर्ति इम्तियाज मुर्तजा, लखनऊ विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्रो. ओम नारायण मिश्र, व अधिवक्ता डी.एन. यादव को शामिल किया गया है। उप कुलसचिव विनय कुमार सिंह को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। जांच कमेटी को निर्देशित किया गया है कि 15 दिनों के भीतर अपनी जांच रिर्पोट प्रस्तुत करें। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि श्रीराम जानकी महाविद्यालय अमावा सुफी के एमएससी रसायन विज्ञान, एमएससी गणित व अन्य पाठ्यक्रमों की वार्षिक परीक्षा 2019 के कतिपय परीक्षार्थी अनुक्रमांक 18819403, 18819405, (एमएससी उत्तरार्द्ध रसायन विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र आदि) परीक्षा केन्द्र श्रीराम सिंह गुलेरिया महाविद्यालय यशवंतनगर कुरावन अयोध्या में परीक्षा तिथि को अनुपस्थित दर्शाया गया है जबकि उक्त अनुक्रमांको की उक्त प्रश्नपत्र की लिखित उत्तर पुस्तिकाएं विश्वविद्यालय में प्राप्त व मूल्यांकन की गयी हैं तथा परीक्षाफल घोषित है प्रकरण अति गम्भीर प्रवृत्ति का है इस प्रकार के कृत्यों से विश्वविद्यालय परीक्षा की सुचिता, शैक्षिक अनुशासन और विश्वविद्यालय की स्वच्छ छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  नव्य राम मन्दिर में मना श्रीरामलला का भव्य जन्मोत्सव, सूर्य की किरणों से हुआ तिलक

Comments are closed.