-डीजे साउंड सर्विस का सामान लेकर फैजाबाद जा रहे पिकअप की कंटेनर ट्रक से आमने-सामने की हुई जोरदार टक्कर
अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार के चमनगंज बाजार में पेट्रोल पंप के निकट हुई सड़क दुर्घटना में 3 लोग घायल हो गए। सुबह लगभग साढ़े सात बजे कंटेनर ट्रक एवं कैरी पिकअप में आमने सामने की हुई टक्कर में पिकअप सवार मोनू पुत्र प्रदीप निवासी रामनगर फैजाबाद,सुनील पुत्र तुलसीराम निवासी जोगीतारा फैजाबाद तथा ड्राइवर अशोक पांडेय पुत्र रामकरन निवासी चौरे बाजार दुर्घटना में घायल हो गए।स्थानीय लोग एवं बारुन चौकी के हेड कांस्टेबल समीर रंजन ने सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया।जहां गंभीर रूप से घायल एक युवक को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
बताते चलें कि अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर कुचेरा से पहले निर्माणाधीन टोल प्लाजा तक दोनों तरफ काली फोरलेन सड़क बनकर पूर्ण होने के बावजूद अनावश्यक रूप से पटखौली बाजार में डायवर्जन लगाया हुआ है।जिसके कारण जिला मुख्यालय की ओर से आने वाली गाड़ियां मजबूरन पटखौली से डायवर्ट होकर दाहिनी ओर पश्चिम पटरी पर चलने लगती हैं और आगे जाकर सामने से आ रही गाड़ियों से दुर्घटना का शिकार होती हैं।चमनगंज क्षेत्र में बीते एक माह में आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं इसी कारण हुई हैं जिसमें दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।