बीकापुर। तेज रफतार से जा रही बाइक का अचानक शाकर टूट जाने से बाइक पर सवार 3 लोग घायल हो गये। घायलो में एक महिला भी शामिल है। घटना बुधवार की शाम करीब 4 बजे के आसपास बिलारी माफी नन्दरौली मार्ग पर हुई। बताया गया कि बाइक चालक ओमप्रकाश 25 साल निवासी खजुरहट अपनी बाइक से उर्मिला पत्नी रेवाचन्द 36 साल व अजय कुमार प्रजापति निवासी खजुरहट बाजार सहित 3 लोग बाइक पर सवार होकर नन्दरौली मार्ग से महावां जा रहे थे। रास्ते में नन्दरौली गॉव के समीप पहुंचने पर अचानक बाइक का साकर टूट गया जिससे अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई और बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गये। दुर्घटना के बाद सभी घायलो को बीकापुर सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है। जहां तीनो घायलो का समाचार प्रेषण तक उपचार चल रहा था।
शाकर टूटने से बाइक सवार तीन घायल
9
previous post