अयोध्या। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दुर्घटनाओं में जहां एक की मौत हो गयी वहीं गम्भीर रूप से घायल दो का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम घरौंदा निवासी 40 वर्षीय अनन्त कुमार पुत्र स्व. बैजनाथ बिल्डिंग मटेरियल का सामान लेने रौजागांव चौराहा आया था सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेलर उसे रौंदते हुए चली गयी। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। नेशनल हाइवे एम्बूलेंस उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची जहां मौजूद चिकित्सक डा. ए.के. सिन्हा ने मृत घोषित करते हुए पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए मेमो भेजवाया। इसी भांति रौनाही थाना क्षेत्र के गौरा चौराहे पर खड़े दो युवकों को गिट्टी लदी ट्रक ने टक्कर मार दिया। युवक 20 वर्षीय सफीक पुत्र जमील अहमद व 15 वर्षीय अदनान पुत्र मोहम्मद उस्मान को 108 एम्बूलेंस से लाकर जिला चिकित्सलय में भर्ती कराया गया जहां सफीक की हालत गम्भीर बनी हुई है।
Tags accident Ayodhya and Faizabad
Check Also
फेडरल बैंक ने अयोध्या में नई ब्रांच का किया शुभारम्भ
-नई ब्रांच के साथ कर्मचारियों के लिए गेस्ट हाउस का भी हुआ उदघाटन अयोध्या। फेडरल …