सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक संपन्न

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमएस जिला चिकित्सालय (पुरुष) व जिला महिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। चिकित्सालय में संसाधनों का समुचित सदुपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एमओआईसी अपने अधीनस्थ चिकित्सालय को मॉडल चिकित्सालय के रूप में स्थापित करें अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करें मरीज को किसी भी चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधा में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित प्रमुख अधीक्षक/ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/चिकित्सा अधीक्षक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अप्रैल 2023 से सितंबर 2023 तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन चिकित्सकों डॉक्टर बीके आर्या (ऑर्थो) मेडिकल कॉलेज, डॉक्टर पंकज बरनवाल (आई सर्जन) मेडिकल कॉलेज तथा बीपी सिंह (जनरल सर्जन) जिला चिकित्सालय को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अन्य चिकित्सकों के भी बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि डॉक्टर बीके आर्या (ऑर्थोपेडिक सर्जन) ने उक्त समयावधि में 238 मेजर सर्जरी की है डॉक्टर पंकज बरनवाल (आई सर्जन) ने उक्त अवधि में 288 मेजर सर्जरी की तथा डॉक्टर बीपी सिंह (जनरल सर्जन) उक्त अवध में ही 191 मेजर सर्जरी की है।

बैठक में जिलाधिकारी ने राजकीय चिकित्सालय में शैया उपयोगिता दर में सुधार लाने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के भुगतान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर वह जिला महिला चिकित्सालय को विशेष सुधार लाने के निर्देश दिए। अति कुपोषित बच्चों के चिन्हांकन एवं प्रबंधन प्रभावी ढंग से करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य संबंधित चिकित्सकों को निर्देशित किया।

इसे भी पढ़े  हादसे का शिकार हुई डबल डेकर बस,एक यात्री की मौत

इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के स्थिति की भी समीक्षा की तथा समस्त पत्रों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन सहित अन्य संबंधित चिकित्सक एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya