तीन कुंतल गांजा के साथ बाप-बेटा समेत तीन गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पुलिस ने नशा कारोबारी के घर की छापेमारी


अयोध्या। जिले की पुलिस ने गोसाईगंज क्षेत्र निवासी एक नशा कारोबारी के घर छापेमारी कर तीन कुंतल गांजा बरामद किया है। कारोबारी बाप-बेटे समेत तीन को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि सीओ सदर डॉ. राजेश तिवारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज अक्षय कुमार व स्वाट टीम प्रभारी मो. अरशद की संयुक्त टीम ने कस्बा स्थित राजेश कुमार गुप्त उर्फ राजेश कुमार उर्फ खन्ना निवासी भीटी रोड स्थित घर पर छापेमारी कर कारखाने में बोरों के बीच छिपाकर रखा गया दो कुंतल 98 किलो गांजा बरामद किया है।

कारोबार में इसके दोनों बेटे भी संलिप्त थे, जिनमें से एक अंशू गुप्त को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरा मौके से फरार होने में सफल रहा। पूछताछ में राजेश का कहना है कि वह गांजे की खेप गोंडा निवासी सिराज के पास से लाता था और जिले तथा आसपास के फुटकर कारोबारियों को बिक्री करता था। संयुक्त टीम ने कैंट थाना क्षेत्र के श्यामलाल निवासी लाला का पुरवा गद्दोपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो किलो गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि राजेश और उसके परिवार के खिलाफ दर्ज एनडीपीएस एक्ट मुकदमे में डीलर समेत तीन की अभी तलाश है। वहीं श्यामलाल के खिलाफ अलग से एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कराया गया है। राजेश के खिलाफ एनडीपीएस तथा आबकारी अधिनियम के कुल आठ तथा श्याम लाल के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज मिले हैं।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी सदर डा. राजेश तिवारी, थाना गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक अक्षय कुमार स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक मो. अरशद, गोसाईगंज के उ.नि. उपेन्द्र प्रताप सिह, हे.का. जयविन्द सिंह, सुरेन्द्र यादव, देवाशीष सिंह, का. प्रमोद कुमार यादव, नवीन कुमार, गौरव कुमार, चन्दन यादव, अश्वनी राय, अजीत गुप्ता, सचिन शर्मा, श्रषि छौकर, शिवम, महिला आरक्षी सुमन चौहान कविता यादव शामिल थे।

इसे भी पढ़े  सिंधी सेंटर में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya