अयोध्या। देहात क्षेत्र में हो रही ई रिक्शा की बैटरी चोरी के चार मामलों का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी डा गैरन ग्रोवर ने बताया कि इनायतनगर थाना प्रभारी रतन शर्मा की पुलिस टीम ने बरुन-शाहगंज मार्ग पर डोभियारा के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से एक ई रिक्शा यूपी 44 क्यू 0555 तथा विभिन्न थाना क्षेत्र से से चुराई गई ई रिक्शा की कुल 18 बैटरियां बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों ने अपना नाम पता प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित रायपुर तियाई निवासी राहुल सरोज (23) व ललित कुमार गौतम (24) और थाना उदयपुर के ग्राम उछाह बेनीदीन का पुरवा निवासी हरीलाल बताया है।
पूछताछ में इन लोगों ने इनायतनगर थाना क्षेत्र में बैटरी चोरी की दो तथा थाना पूराकलंदर व कोतवाली बीकापुर में एक-एक वारदात कबूल की है। इस दौरान एसपी देहात बलवंत कुमार चौधरी, सीओ मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी, सीओ बीकापुर पियूष व सीओ ट्रैफिक अरविंद सोनकर मौजूद रहे।