– संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी विवाहिता की मौत
मिल्कीपुर-अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के तुलसमपुर गांव संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कर लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने जेल भेज दिया है। बताते चलें कि कुमारगंज थाना क्षेत्र के देवगव चौकी क्षेत्र अंतर्गत तुलसमपुर गांव में 28 सितंबर की रात 25 वर्षीय विवाहिता निर्मला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी और उसका शव फंदे में लटका मिला था।
मामले में मृतका के पिता रामसुंदर निवासी पुरे अचली थाना रौनाही ज की तहरीर पर कुमारगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 498ए ,304बी, 328 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मंदिर में लिया था और आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। कुमारगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को सोमवार को मुखबिर ने सूचना दिया कि दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपी इस वक्त अपने घर में मौजूद है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल चौकी देवगांव प्रभारी योगेंद्र यादव, कांस्टेबल मनोज यादव, रवि शंकर यादव ,महिला कांस्टेबल फरीन बानो के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मृतका के पति मानसिंह पुत्र राम दिनेश, मीना उर्फ शिवकुमारी पत्नी राम दिनेश, राम दिनेश पुत्र रामराज को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आए। जहां थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।