शहीद अशफाक शहादत दिवस पर होगा माटी रतन सम्मान
फैजाबाद। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान आगामी 19 दिसम्बर को मंडल कारागार फैजाबाद में काकोरी के शहीदों की याद में समारोह आयोजित करेगा। अमर शहीद अशफाक की शहादत पर फैजाबाद जेल में होगा भव्य माटी रतन सम्मान समारोह। समारोह में प्रख्यात माटी रतन सम्मान दिया जाएगा। यह सम्मान किसी भी सरकारी गैर सरकारी संस्था द्वारा शहीदों के याद में दिया जाने वाला देश का एकमात्र सम्मान है।
संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने एक पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी उपेक्षा के कारण शहीदों के विचारों का गला घोंट दिया गया। उन्हें उनकी शहादत का सिला भूख और गरीबी से मिला। अनेक शहीद परिजनों को भीख मांग कर गुजारा करने को मजबूर होना पड़ा। संस्थान उनके सम्मान वहाली के लिए संघर्ष करता रहेगा।
श्री पाण्डेय ने बताया कि शहादत दिवस पर तीन गरीब छात्रों को शांति सिंह स्मृति छात्र वृत्ति प्रदान की जाएगी। यह छात्र गुरूकुल, यतीम खाना तथा मूक बधिर विद्यालय के प्रबंधक और प्राचार्य द्वारा चयनित किए जाएगे। इसी प्रकार संस्थान दो प्रतियोगिता भी आयोजित करेगा जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को क्रमशः 5,3,2हजार का नकद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता वरिष्ठ शिक्षक दान बहादुर सिंह के संयोजन में मनोहर लाल इंटर कॉलेज में शनिवार 16 दिसंबर को प्रातःकाल दस बजे से होगी। प्रथम बेला में गीता पाण्डेय स्मृति निबंध प्रतियोगिता और दूसरी पाली में डा शैलेश पाण्डेय स्मृति मेधावी छात्र प्रतियोगिता सम्पन्न होगी। पुरस्कार 19 दिसम्बर को जेल स्थित शहीद कक्ष में प्रदान किए जाएगें।
उन्होंने बताया कि माटी रतन सम्मान चयन समिति बीसवे माटी रतन सम्मान पाने वाले की चयन प्रक्रिया प्रक्रिया के अनुसार कार्य कर रहीं हैं। चयन समिति के सदस्य सै आफताब रजाघ् रिजबी, रामशरण अवश्थी तथा स्वप्निल श्रीवास्तव ने 22 नवम्बर से पूर्व चयनित नामों को संस्थान को सौप देने के लिए आश्वस्त कर दिया है।
संस्थान द्वारा दिए जाने वाले इस सम्मान को प्राप्त करने वाले सख्शियत को यश भारती तथा पद्म पुरस्कार प्राप्त हो चुकें है। यह सम्मान पूर्वांचल का सबसे प्रख्यात लोक सम्मान का दर्जा प्राप्त कर चुका है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर तमाम प्रख्यात लोगों को आमंत्रित किया जाता है। पत्रकार वार्ता में संस्थान के उपाध्यक्ष जसवीर सिंह सेठी कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, सचिव विश्व प्रताप सिंह अंशू, विकास सोनकर, देवेश ध्यानी, राजू खान, विनीत कनौजिया, वरिष्ठ शायर जमशेद अहमद आदि लोग मौजूद थे।