-
कम्प्यूटर प्रशिक्षण के नाम पर छात्र-छात्राओं का प्रमाण पत्र लेकर फरार हुई थी संस्था
-
कौशल विकास योजना के तहत किया जा रहा फर्जीवाड़ा: सभाजीत
फैजाबाद। महाविद्यालयों में फर्जी प्रवेश लेकर अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं का सरकार द्वारा निर्गत छात्रवृत्ति को डकार लेने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। शहर के देवकाली मोहल्ला में सनसाइन इंस्टीट्यूट की स्थापना कर कौशल विकास योजना के तहत कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने के नाम पर एससी छात्र-छात्राओं से प्रमाण पत्र जमा कराया गया तीन माह बाद अचानक संस्था सभी कागजात को समेटकर फरार हो गयी। सनसाइन इंस्टीट्यूट ने सन 2016 में कौशल विकास योजना के तहत कम्प्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया। तीन माह प्रशिक्षण चला परन्तु अचानक संस्था का बोर्ड हट गया और संस्था संचालक फरार हो गया। संस्था ने प्रशिक्षणार्थियों की न तो परीक्षा करायी और न ही उन्हें प्रमाण पत्र और स्टाइपेंट ही प्रदान किया। प्रकरण का खुलास उस समय हुआ जब संस्था में कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए प्रवेश कराने वाले अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालयों में प्रवेश कराया और छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाइन आवेदन किया। आवेदन के बाद जब उन्हंें सरकारी तौर पर अवगत कराया गया कि उन्हें छात्रवृत्ति नहीं दी जा सकती क्योंकि उन्हें किसी अन्य महाविद्यालय से छात्रवृत्ति निर्गत हो चुकी है।
कम्प्यूटर कोर्स प्रशिक्षण के लिए दर्शननगर सरेठी निवासिनी नीलम, कुशमहा निवासी दामिनी व अंकित ने अवगत कराया कि उनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी की गयी। नीलम ने सावित्री महाविद्यालय तकपुरा व दामिनी ने हरिश्चन्द्र महाविद्यालय सरौली में बीएड कक्षा में प्रवेश लिया अंकित ने बीए प्रथम वर्ष में अपना प्रवेश कराया। प्रवेश होने के बाद इन लोगों ने जब अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाइन आवेदन किया तो उन्हें पता चला कि पहले से ही जे.बी.एसत्र महाविद्यालय दौलतपुर जनपद बाराबंकी में इनका प्रवेश बीबीए में हो चुका है यही नहीं इन छात्रछात्राओं ने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भी दे दी है। इनका प्रमाण पत्र लगाकर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया गया था जिसके आधार पर उन्हें 17-17 हजार रूपया उनके बैंक खाता बैंक आॅफ इण्डिया शाखा टिकैतनगर जनपद बाराबंकी मे भेजा जा चुका है। जहां से छात्रवृत्ति धनराशि निकाल भी ली गयी है।
पीड़ित छात्र-छात्राओं का कहना है कि उन्होंने जेबीएस महाविद्यालय में न तो प्रवेश लिया और न ही परीक्षा दी है फिर भी कैसे जेबीएस महाविद्यालय में प्रवेश हुआ और बैंक आफ इण्डिय टिकैतनगर में उनका खाता खोला गया यह भी लम्बे फर्जीवाड़ा किये जाने का संकेत देता है। उक्त मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा है कि कौशल विकास योजना के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है जिसका यह प्रकरण मात्र उदाहरण है। सोमवार को इस सम्बन्ध में वह मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदि उच्चाधिकारियों से मिलकर उन्हें ज्ञापन देंगे और वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करा दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग करेंगे।