The news is by your side.

बघेडी सड़क हादसा में पीड़ित परिवार की मदद को समाजसेवी ने बढाया हाथ

  • समाजसेवी विनोद सिंह ने घर पहुच कर पीड़ितों की दी सांत्वना

  • मृतक पाटन दीन के बच्चों के पढ़ाई के साथ साथ प्रत्येक माह देंगे 1500 रुपये

रूदौली । मवई थाना क्षेत्र के बघेडी गांव में छोटी दिवाली पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पीड़ितों की मदद के लिए समाजसेवी विनोद सिंह ने हाथ बढ़ाया है।उन्होंने रविवार सुबह पीड़ितों के घर पहुचकर शोक संतृप्त दोनो परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए तत्काल आर्थिक सहायता भी प्रदान किया।
गौरतलब है कि 6 नवम्बर की शाम छोटी दिवाली के दिन रात में बघेडी गांव के पाटनदीन पुत्र मुन्ना लाल 30 वर्ष व रविन्द्र पुत्र राम विसुन 23 साल गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जहाँ पाटन दीन की मृत्यु सीएचसी मवई में इलाज के दौरान हो गई थी वही रविन्द्र की मौत इलाज के दौरान शुक्रवार की दोपहर लखनऊ में हो गई थी।जिसके बाद पूरे गांव में मातम छा गया।समाजसेवी विनोद सिंह को जैसे ही घटना की जानकारी हुई वे रविवार सुबह गांव पहुचे और पीड़ितों से मुलाकात किया।समाजसेवी ने पाटन दीन के छोटे छोटे बच्चों की पढ़ाई का पूरा जिम्मा लेते हुए आर्थिक सहायता प्रदान किया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाते बच्चों का ख्याल रखने के लिए प्रत्येक माह 1500 रुपये देने की बात कही ।वही रविन्द्र के पिता से मिलकर सांत्वना देते हुए मदद का भरोसा दिलाया और आर्थिक मदद पहुचाया।इस मौके पर गांव के अपने सहयोगी संदीप यादव को जिम्मेदारी सौंपते हुए कागजी कार्रवाई पूरी कराने का निर्देश दिया।इस दौरान मिश्री लाल,बृजेश यादव,शीतला प्रसाद,मनमोहन,चैकीदार सुरेंद्र कुमार चैहान सहित धर्मेंद्र सिंह, सीताराम,जितेंद्र कुमार यादव ,नान्ह महाराज, अनुराग सिंह , समेत गांव में सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.