The news is by your side.

कोशिश करने वालो की हार नही होती : डॉ. वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी

डीएलएड स्काउट शिविर का हुआ समापन

अयोध्या। कोशिश करने वालो की हार नही होती और प्रयत्नशील व्यक्ति हमेशा जीवन मे सफल होते है। उक्त विचार डायट में आयोजित डी एल एड स्काउट परिचयात्मक शिविर के भव्य समापन समारोह के अवसर डॉ वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने व्यक्त किये।इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षा एवं उप शिक्षा निदेशक डायट संध्या श्रीवास्तव ने सदैव विषय पर ध्यान केंद्रित करने को कहा ।अयोध्या मंडल के एएसओसी अवनीश कुमार शुक्ल व जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए शिविर संचालक जिला प्रशिक्षण आयुक्त अनूप मल्होत्रा ने बताया कि शिविर में 170 प्रशिक्षुओ ने स्काउटिंग कौशल को आत्मसात किया।समारोह में जिला प्रशिक्षण आयुक्त(गाइड) वन्दना पाण्डेय,बरसाती राही, प्रतिभा सिंह व राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने अतिथियों का स्वागत स्कार्फ़ और बैज से किया।शिविर के दौरान प्रतिभागियों से प्रार्थना, झंडा गीत,नियम,प्रतिज्ञा,प्राथमिक चिकित्सा, गांठे,बंधन,दिशाओ का ज्ञान,राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रोजेक्ट,बालको व युवाओ का प्रगतिशील प्रशिक्षण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। समारोह में प्रतिभागियों ने टोलीवार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।अंत मे प्राचार्या श्रीमती श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। समापन समारोह में प्रभारी प्रतिमा चतुर्वेदी, मनोज कुमार,कान्ति वर्मा,शशांक यादव आदि मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  विकास की नीतियों से जनता में उत्साह माहौल : लल्लू सिंह

Comments are closed.