बाबू मित्रसेन यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर होगा सम्मान समारोह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

संघर्ष के पुराने साथियों व मेधावी छात्र-छात्राओं को किया जायेगा सम्मानित

फैजाबाद। पूर्व सांसद स्व0 मित्रसेन यादव की तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर विशाल श्रद्धाजंलि सभा की तैयारी बैठक शहीद भवन में हुई जिसकी अध्यक्षता बीकापुर विधान सभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल व संचालन जयसिंह यादव ने किया। तैयारी बैठक में मुख्य रूप से मौजूद सपा नेता व पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहा कि तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर तैयारियाँ चल रही हैं। उन्होंने बताया कि स्व0 मित्रसेन यादव के संघर्ष के पुरानी साथियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बैठक में मौजूद युवा पीढ़ी के लोगों को स्व0 मित्रसेन यादव के संघर्षों के बारे में बताया। इस मौके सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि श्रद्धाजंलि सभा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा राज्यमंत्री शैलेन्द्र यादव ललई व विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल होंगे। प्रवक्ता ने बताया कि श्रद्धाजंलि सभा मिल्कीपुर स्थित किसान इण्टर कालेज में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर स्व0 मित्रसेन यादव के संघर्ष के पुराने साथियों को व मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धाजंलि सभा में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष व लोक गायक विकास तिवारी स्व0 मित्रसेन यादव के संघर्षों का बखान गीतों के माध्यम से करेंगे। तैयारी बैठक में अनिल यादव बब्लू, सुरेन्द्र यादव, रामचेत यादव, रामअचल यादव ‘आलू नेता, पप्पू दूबे, एजाज अहमद, रामजनम यादव, नन्हकन यादव, साहबलाल यादव, जय प्रकाश यादव, चिन्टू सागर, डा0 अनिल यादव, विकास तिवारी, नरेन्द्र यादव, आजाद सिद्दीकी, आशिक यादव, राशिद जमील, राजकरन यादव, सत्यदीप यादव, दिलीप यादव आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya