गोसाईगंज। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बेनवा मजरे बेनिया गांव में रविवार की रात चोरों ने पक्के मकान में नीवं में सेंध काटकर घुसे और बड़े बॉक्स का ताला तोड़कर उसमें रखा 20 हजार की नकदी,मोबाइल व लगभग एक लाख रुपये से अधिक के जेवरात उठा ले गए । गृहस्वामी ने मामले की लिखित तहरीर पुलिस को दी है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया है। सड़क किनारे हुई इस घटना से पुलिस सतर्कता की पोल खोल दी।उक्त गांव निवासी अशोक कुमार सिंह गांव के बाहर सड़क के किनारे अपना मकान बनाये है।घटना वाली रात में वे अयोध्या में थे।घर में उनकी पत्नी अपने पुत्र के अलग कमरे में सोयी थी जबकि दूसरे कमरे उनकी बड़ी पुत्री सो रही थी। जिस कमरे में गृहस्वामी की पुत्री सोयी थी उसी कमरे में चोरों ने सेंध मारी ।हैरत की बात चोरो ने इतनी बारीकी से बॉक्स तोड़ा उसमे से सूटकेश व बैग निकाले,दो मोबाइल लिया और बाहर हो लिए लेकिन वह नींद से जगी नही। भोर प्रहर लगभग चार बजे जब वह पढ़ने के लिए उठी तब उसने सेंध देखकर घटना की जानकारी हुई।गृहस्वामी अशोक सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर दी गयी है।प्रभारी निरीक्षक राम किशन राणा ने बताया कि जांच की जा रही है।
5