अयोध्या। पूरे उत्तर प्रदेश के बाद अब जिले की भी एंबुलेंस सेवा ठप कर दी गई। जनपद में 108, 102 व एएलएस एंबुलेंस सेवा पूरी तरह ठप कर दी गई हैं। एम्बुलेंस कर्मियों का आरोप है कि उन्हें पिछले तीन माह से कोई वेतन नहीं मिला है। जिसे लेकर सोमवार को पूरे उत्तर प्रदेश की एम्बुलेंस का चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा हैं। जनपद अयोध्या के जिला महिला चिकित्सालय स्थित क्षेत्रीय निदान केंद्र पर एकत्र होकर एम्बुलेंस चालकों ने नारे बाजी किया, उड़के बाद जिले भर की सभी 108, 102 व एएलएस एम्बुलेंसों को एकत्र कर दर्शन नगर स्थिति राजश्री दशरथ मेडिकल कालेज के कम्पाउंड में खड़ी कर दी गई हैं। चालकों ने बताया कि हमें तीन माह से वेतन नहीं मिला है जिससे हमारा परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया हैं। उन्होंने बताया कि जीवीके कम्पनी हमारा पूरी तरह शोषण कर रही हैं। चालकों मांग किया है कि हमे सामान काम का सामान वेतन दिया जाए, श्रम विभाग द्वारा 8 घण्टे कार्य लेने की बात कही है जबकि हमसे 12-12 घण्टे काम लिया जा रहा हैं जो हमे कतई मंजूर नहीं हैं। चालको ने बताया कि जबतक सरकार हमारी बातो पर ध्यान नहीं देगी तब तक एम्बुलेंसों का संचाल नही होने दिया जाएगा। चालकों ने यह भी मांग की है कि पायलट प्रोजेक्ट को बंद कर सामान काम का सामान वेतन हमारी प्रमुख मांग हैं। वह एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी जीवीकेइएमआरआई कार्यप्रणाली से काफी नाराज है।
प्राईम किलइनिंग कंपनी से नाराज सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
अयोध्या।’इन दिनों जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर ग्रहण लगता दिख रहा हैं एक तरफ जहां जिले की सभी 108 व 102 एम्बुलेंस चालकों ने एम्बुलेंस का संचालन ठप कर दिया तो वहीं जिला चिकित्सालय में काम कर रहें प्राईम किलइनिंग कंपनी के कर्मियों ने भी तीन माह का वेतन न मिलने से सोमवार को सुबह का काम निपटाने के बाद काम ठप कर एमरजेंसी के सामने प्रदर्शन करना सुरु कर दिया। प्रदर्शन कर रहें कर्मियों ने बताया कि पिछले तीन माह से हमे वेतन नहीं मिला है जिसके चलते अब हमारे घरों की हालत खस्ता हो गई हैं। उन्होंने सेवा प्रदाता कम्पनी प्राईम किलिनिग पर आरोप लगया है कि सरकार द्वारा हमारा मानदेय 7500 रुपये देने का निर्देश है परंतु कंपनी के मैनेजर के चलते हमे मात्र 5200 रुपये ही मानदेय के रूप में दिया जाता। इस बारे में जब हमने सेवा दाता कंपनी प्राईम किलइनिंग के मैनेजर विश्वनाथ मिश्रा से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन उठा कर फिर काट दिया।