डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति सहित अन्य शिक्षकों ने दी बधाई
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा को 23 सितम्बर, 2019 को स्पोर्ट्स इंडिया अवार्ड 2019 से नवाजा गया है। डॉ0 वर्मा को खेलों में प्रोत्साहन देने के लिए दिनांक 23 से 25 सितम्बर, 2019 तक 8 वीं इंडिया इंटरनेशनल स्पोर्टिग गुड्स शो, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में सम्मानित किया गया है। 2019 में डॉ0 वर्मा उत्तर प्रदेश से सम्मानित होने वाले पहले व्यक्ति है। डॉ0 वर्मा ने विगत कई वर्षों में कई प्रदेश स्तर, राष्ट्रीय स्तर, विश्वविद्यालय स्तरीय नार्थ जोन प्रतियोगिता, ऑल इंडिया प्रतियोगिताओं में अपनी भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वाहन किया है और देश भर में कई महत्वपूर्ण खेल प्रतियोगिताओं में अपनी भूमिका निभाई है। डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा इस समय विश्वविद्यालय आवासीय क्रीड़ा प्रभारी एवं विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद उपसचिव पद पर सुशोभित है और विश्वविद्यालय में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपना बेहतर प्रयास कर रहे है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित सहित अन्य शिक्षकों ने उन्हे बधाई दी।