The news is by your side.

रामनगरी की सुरक्षा को लेकर हुआ मंथन

अयोध्या। एडीजी सुरक्षा वीके सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को अयोध्या की सुरक्षा को लेकर सर्किट हाउस में बैठक हुई। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, डीडीआईबी, आईजी रेंज, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार, पुलिस हेड क्वाटर से एके सिंह, पीएससी के अधिकारी, सीआरपीएफ कमाण्डेट छोटेलाल तथा सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ घण्टेभर से ज्यादा चली बैठक में श्रीराम जन्मभूमि परिसर व सम्पूर्ण अयोध्या की सुरक्षा पर चर्चा की गई। बैठक में तकनीक व मानव के दृष्टिगत संभावित कानून व्यवस्था को प्रभावित करने के दृष्टिगत अयोध्या को अभेद सुरक्षा व्यवथा पर मंथन हुआ। इसके कार्यान्वयन पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सुरक्षा व्यवस्था का मुख्य बिन्दु श्रीराम जन्मभूमि परिसर व उसके आसपास से जुड़े स्थल रहे। पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों एवं उसके कार्यान्वयन पर भी समीक्षा की गई। निर्णय लिया गया कि सुरक्षा व्यवस्था का जो खाका तैयार किया गया है उसे शासन को भेजा जाए तथा सुरक्षा को लगाये जाने वाले उपकरणों जैसे सीसीटीवी आदि को लगाने के लिए कार्यदायी संस्थाओं को शीघ्रता से करने का आदेश दिया जाए।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  राम जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भाजपा ने लगाए सुविधा केन्द्र

Comments are closed.