The news is by your side.

पासपोर्ट व पैन कार्ड से भरे थैले की चोरी, धारक परेशान

प्रधान डाकघर की लापरवाही हुई उजागर

अयोध्या। पोस्टमैन की बइक में टंगा बैग जिसमें 51 पासपोर्ट और पैनकार्ड उपभोक्ताओं को वितरण के रखे हुए थे रिकाबगंज स्थित अलका टावर परिसर से बीते 25 अप्रैल को चोरी हो गया। पोस्टमैन की सूचना पर हेड पोस्ट मास्टर ने बैग चोरी की प्राथमिकी तो कोतवाली में दर्ज करा दिया परन्तु उन्होंने सम्बन्धित लोगों को इसकी जानकारी नहीं दिया जिससे पासपोर्ट और पैन कार्ड प्राप्त करने वाले लोग पोस्ट आफिस की गणेश परिक्रमा लगा रहे हैं।
हेड पोस्टमास्टर की उदासीनता व लापरवाही का आलम यह रहा कि उन्होंने रजिस्टर में सूचीबद्ध लोगों को इसकी जानकारी भी देना मुनासिब नहीं समझा कि उनका जो पासपोर्ट व पैन कार्ड पंजीकृत डाक से आया हुआ है वह चोरी हो गया है और उसकी डुप्लीकेेट काॅपी प्राप्त करने के लिए वह प्रक्रिया शुरू कर दें। बताया जाता है कि रिकाबगंज व बल्लाहाता क्षेत्र के पोस्टमैन राम प्रसाद सिंह 25 अप्रैल को रजिस्ट्री वितरण करने के लिए प्रधान डाकघर से अपनी बाइक से निकले वह अल्का टावर पहुचे और बाइक खड़ी कर कहीं चले गये। लापरवाही का आलम यह रहा कि पोस्टमैन ने पासर्पोर्ट व पैन कार्ड जो वितरण के लिए बैग में रखा था उसे बाइक में ही छोड़ गये। किसी उचक्के ने लापरवाही से बाइक से लटका बैग देखा तो उसे लेकर रफूचक्कर हो गया। पोस्ट मैन राम प्रसाद सिंह जब अपनी बाइक के पास पहुंचे और देखा कि जिस बैग मे पासपोर्ट व पैनकार्ड की रजिस्ट्री रखी थी तो उनके होश उड़ गये। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी लिखित रूप से सम्बन्धित अधिकारियों को दिया जिसके आधार पर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। बल्लाहाता की प्रतिभा श्रीवास्तव के पैनकार्ड की रजिस्ट्री भी चोरी गये बैग में रखी थी कई बार उन्होंने डाक वितरण विभाग से सम्पर्क कर अपनी रजिस्ट्री के सम्बन्ध में पूंछताछ किया परन्तु मौजूद कर्मचारियों ने गोलमोल जबाब कर उन्हें टरकाते रहे इसबींच पोस्ट मैन राम प्रसाद सिंह छुट्टी लेकर चले गये। बीते दिन जब प्रतिभा श्रीवास्तव से पोस्ट मैन राम प्रसाद से भेंट हुई तो उन्हें पता चला कि उनकी रजिस्ट्री 24 अप्रैल को ही आ गयी थी 25 को डिलीबर होना था परन्तु उसी दिन उनकी रजिस्ट्री सहित 51 रजिस्ट्री जिस बैग में रखी थी चोरी हो गयी। अभी तक तमाम लोगों को इस चोरी की जानकारी नहीं है और वह अपने पासपोर्ट और पैन कार्ड की रजिस्ट्री लेने के लिए प्रधान डाकघर का चक्कर लगा रहे हैं चूंकि उन्हें कोई इस चोरी की जानकारी नहीं दे रहा है इसलिए उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि पासपोर्ट कार्यालय से चली रजिस्ट्री जिसकी सूचना उन्हें मोबाइल पर मिल चुकी है क्यों नहीं मिल पा रही है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.