in ,

जटायु क्रूज में चोरी, संचालन बाधित करने का हुआ प्रयास

अयोध्या। सूबे के पर्यटन मंत्री के हाथों उद्घाटित जटायु वोट में चोरी और संचालन बाधित करने के प्रयास का मामला सामने आया है। वोट संचालन दल के सदस्य ने जाँच और कार्रवाई के लिए पुलिस को दी है। वोट संचालन दल के सदस्य मोहित कालरा पुत्र आशिक कालरा का कहना है कि शनिवार की रात 1 बजे वह सरयू में घाट किनारे खड़ी वोट के पास मौजूद थे और तीन लोग वहां खड़े वोट की ओर देख रहे थे।

वह घाट स्थित बुकिंग आफिस में चले गए तो बाहर आवाज सुनाई दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे तो एक लड़का गेट पर खड़ा दिखा और उसके दो साथी भीतर थे। गेट पर खड़े लड़के से पूछताछ की तो वह बहस करने लगा और भीतर से उसके दोनों साथी भी आ गए।

उनसे वोट के भीतर जाने का औचित्य पूंछा तो धक्का देकर घाट पर वोट न चलवाने की धमकी देते हुए भाग निकले। मोहित का कहना है कि भीतर जाकर पड़ताल की तो पायलट केबिन में रखा दो हजार रूपये, कैलकुलेटर, कम्पास गायब और वोट के इंजन ऑयल व डीजल की पाइप क्षतिग्रस्त मिली। कार्रवाई और पक्ष जानने के लिए अयोध्या कोतवाली पुलिस को फोन किया गया,लेकिन फोन नहीं उठा।

इसे भी पढ़े  विकसित भारत और खुशहाल भारत के निर्माण में योगदान दें नौजवान : नवीन जिंदल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

जन्मभूमि पथ पर्किंग स्थल पर जली श्रद्धालु की कार, बाइक में भी लगी आग

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा : लल्लू सिंह