प्रकरण में केस सीतापुर के महोली थाने में दर्ज कराया गया था
अयोध्या। सीतापुर निवासी एक युवक ने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर तीन पर मालगाड़ी की इंजन के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली। वह दो दिन पूर्व अपने ही गांव की रिश्ते में भतीजी 16 वर्षीय छात्रा के साथ गांव से फरार हुआ था। प्रकरण में केस सीतापुर के महोली थाने में दर्ज कराया गया था। रेलवे पुलिस ने परिजनों को बुला पोस्टमार्टम के बाद शव उनके हवाले किया है।
जीआरपी थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश शुक्ला ने बताया कि सीतापुर जनपद के महोली थाना क्षेत्र प्यारेपुर गांव निवासी 27 वर्षीय अंकित वर्मा पुत्र रामसनेही ने प्लेटफार्म नंबर तीन पर मालगाड़ी के आगे कटकर आत्महत्या कर ली। वह अपने ही गांव की एक किशोरी के साथ यहां से लखनऊ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन आया था। मामले की छानबीन में पता चला कि मृतक के खिलाफ सीतापुर में किशोरी को बहला-फुसला कर अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज है।
मामले की जानकारी परिजनों तथा संबंधित थाना पुलिस को दी गई। महोली थाने के उपनिरीक्षक राधेश्याम के साथ पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव तथा किशोरी को परिवार के हवाले किया गया है। वहीं परिवार के साथ आए उपनिरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि किशोरी स्कूल के लिए निकली थी लेकिन फिर वापस नहीं लौटी।