रुदौली । जिले के रुदौली कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक बुधवार की रात सड़क हादसे का शिकार हो गया। देर रात जिला अस्पताल पहुंच जाने पर चिकित्सक ने उसको मृतक घोषित किया है। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के हलीम नगर का रहने वाला 35 वर्षीय सुरेश पुत्र रामनरेश अपनी बाइक से अपने ससुराल रौनाही थाना क्षेत्र के बड़ागांव बरसेंडी गया था। उसके पिता रामनरेश का कहना है कि सुरेश के मां की मौत हो गई थी, जिसके चलते उसके साले के बच्चे यहां आए थे।
सुरेश उन्हीं बच्चों को छोड़ने के लिए अपनी ससुराल गया था और रात में वापस आते समय लखनऊ हाईवे पर रात लगभग साढ़े 8 बजे अल्हवाना स्थित केटीएम ढाबे के निकट किसी वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे की सूचना के बाद छोटे भाई सोनू ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एंबुलेंस के ईएमटी हुकुम सिंह की मदद से उसकी उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया तो परीक्षण के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि एनएचएआई एम्बुलेंस से घायल सुरेश को रात 10.40 बजे जिला अस्पताल लाया गया तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा ने परीक्षण के बाद उसकी मृत्यु घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया गया है।