प्रकरण में साइबर क्राइम थाना को शिकायत कर रकम होल्ड कराई गई
अयोध्या । नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक किशोर ने मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलते समेत एक लाख 5 हजार रुपया गंवा दिया। प्रकरण में साइबर क्राइम थाना को शिकायत कर रकम होल्ड कराई गई है और क्षेत्राधिकारी नगर को प्रार्थना पत्र देकर नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शिकायत में किशोर की मां शकुन्तला पत्नी कन्हैया लाल निवासी ग्राम उसरू,वैष्णो नगर कालोनी का कहना है कि उनका लड़का उम्र लगभग 15 वर्ष वेबसाइट 55 क्लब गेम पर मोबाइल मे गेम खेल रहा था। इसी दौरान धोखाधड़ी कर उनके बैंक खाते से 30 हजार, 50 हजार, 10 हजार और तीन बार पांच हजार कुल एक लाख पांच हजार रूपये अपने खाते मे ट्रांसफर करा लिया।
साइबर क्राइम थाना पुलिस ने लगभग 80 हजार रुपया होल्ड कराया है। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता के खाते में रकम वापस कराने के लिए साइबर सेल को लगाया गया है।