बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गॉव से 23 वर्षीय युवती को गॉव का ही युवक लेकर फरार हो गया और परिजन को घटना की भनक तक न लग सकी। मामला कई घण्टों बाद तब खुला जब युवती के गायब होने के बारे में गॉव में फुसफुसाहट शुरू हो गई। इस सम्बन्ध में युवती के पिता की तहरीर पर नीरज पुत्र माता प्रसाद शर्मा निवासी ग्राम कटारी थाना कोतवाली बीकापुर जिला अयोध्या के विरूद्व अ0सं0 4/19 धारा 366 504 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करा दिया गया है। घटना नववर्ष के प्रथम दिवस 1 जनवरी की है। पुलिस एवं ग्रामीण सूत्रों के अनुसार युवती का युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पहली जनवरी को जब परिजन खेतों पर काम करने गये हुए थे। युवती घर मे अकेली थी, मौका ताडकर प्रेमी युवक नजर बचाते हुए उसे लेकर निकल गया और परिजनो को भनक तक न लग सकी। परिजनों के वापस लौटने पर जब युवती घर में नही मिली तो काफी देर तक इंतजार के बाद तलाश शुरू हुई। लोगो ने रात भर हर संभावित स्थानों पर युवती की खोज शुरू की इसी बीच गॉव की महिलाओ में फसफुसाहट तेज हो गई। जिसे जान सुनकर जब युवती के पिता आरोपी के घर पहुंचे तो आरोपी युवक गायब मिला और जब परिजनो से जानकारी चाही तो उल्टे परिजनो ने युवती के पिता को जान से मारने की धमकियां देते हुए डाट फटकार कर भगा दिया। अन्ततः युवती के पिता ने मजबूर होकर कोतवाली पुलिस की शरण ली और युवती का अपहरण कर लेने पूछने पर जान से मारने की धमकियां देकर भगा ले जाने के साथ अनहोनी की अशंका में तहरीर देकर नामजद मुकदमा दर्ज कराया। घटना को लेकर गॉव में चर्चाओ का बाजार गरम है।
Check Also
एचआईवी पीड़ित बंदी की इलाज के दौरान मौत
-चोरी के मामले में 19 जुलाई 2024 को किया गया था गिरफ्तार अयोध्या। जिला कारागार …
2 Comments