अयोध्या। मंडल स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी अवधपेक्स-2019 के सफल आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने मंडल के प्रवर अधीक्षक जे.बी.दुर्गापाल अपने मातहतो के साथ प्रदर्शनी स्थल मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज अयोध्या पहुंचे जिस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में अपने डाक टिकटों का प्रदर्शन करने के लिए दर्जनों फिलैटेलिस्ट राष्ट्रीय स्तर से आयेंगे। इसके साथ ही फैजाबाद, अम्बेडकरनगर के प्रतियोगी वर्ग में दर्जनों फिलैटेलिस्ट भाग लेंगे द्य तथा उन्होंने यह भी बताया कि पुराने डाक टिकट जो भारतीय संस्कृति , भारतीय विरासत, भारत रक्षक ,स्वतंत्रतता से लेकर आज तक के साथ साथ विश्व के प्राचीनतम डाक टिकटों को एक हाल में दिखाये जायेंगे द्यइस दौरान 05 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम और 06 जनवरी को राष्ट्रीय कवि सम्मलेन भी आयोजित किया गया है द्य इस अवसर पर निरीक्षक रोहित कुमार , मनोज कुमार तथा सत्येन्द्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे ।
Check Also
पत्नी के हत्यारे को आजीवन कारावास
-कोर्ट ने एक लाख रूपया जुर्माना भी किया, जुर्माने की रकम में से 80 फ़ीसदी …