Breaking News

गेहूं क्रय करने के निर्धारित लक्ष्य को किया जाय पूरा : एम.पी. अग्रवाल

– मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश

अयोध्या। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुये मण्डल के जनपदों के अधिकारियों से अपेक्षा किया है कि गेहूं क्रय करने की कार्यवाही के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाय। इसके क्रम में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अयोध्या जनपद के गेहूं क्रय केन्द्र की कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश जारी किया है। उन्होनें बताया कि सभी गेहूं क्रय केन्द्र/गोदाम प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक खोलेंगे और क्रय केन्द्र प्रभारी क्रय केन्द्र को समय-समय पर सेनिटाइज व डिस्इन्फेक्ट करते रहेंगे। सभी गेहूं क्रय केन्द्र व पी0डी0एस0 गोदाम रविवार एवं राजकीय अवकाश को छोड़कर शेष दिनों में निर्धारित समय के लिए खुलेंगे।

जनपद में किसी भी क्रय केन्द्र पर गेहूं विक्रय कर सकते हैं किसान

जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण किसानों को गेहूं के विक्रय में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, के दृष्टिगत मण्डी स्थल से बाहर के क्रय केन्द्रों से राजस्व ग्रामों के सम्बद्वीकरण की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है। इस प्रकार जनपद का कोई भी कृषक अपनी सुविधानुसार जनपद में स्थापित किसी भी क्रय केन्द्र पर अपना गेहूं विक्रय कर सकेगा। उन्होंने आगे बताया कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत जनपद अयोध्या में किसानों से सीधे गेहू क्रय हेतु विभिन्न क्रय एजेंसियों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर 55 क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये है। खाद्य विभाग में स्टाफ की समस्या के दृष्टिगत विपणन शाखा के 01 क्रय केन्द्र गोशाईगंज-तृतीय को बंद करने तथा पी0सी0एफ0 के एल0एस0एस0 कोटसराय को नवीन गेहूं क्रय केन्द्र के रूप में अनुमोदित करते हुये जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0 अयोध्या को निर्देशित किया जाता है कि गेहूं क्रय केन्द्र पर गेहूं खरीद सम्बंधी समस्त व्यवस्थायें पूर्ण कराते हुये क्रय केन्द्र को संचालित किया गया है।

इस प्रकार तहसील सदर के विकासखण्ड मया में 11 क्रय केन्द्र जिनका क्रय स्थल नवीन मण्डी परिसर गोशाईगंज, समिति भवन वीरशाहपुर, समिति भवन जगदीशपुर, समिति भवन तेलियागढ़, समिति भवन जरही, महबूबगंज रोड समदा किशुनीपुर, बिन्देश्वरीनगर, समिति भवन, समिति भवन महाराजगंज है। विकासखण्ड पूराबाजार में 4 क्रय केन्द्र जिनका क्रय स्थल पीडीएस गोदाम राजेपुर, समिति भवन दर्शननगर, समिति भवन रसूलाबाद व समिति भवन पूराबाजार है। इसके अलावा सदर के मण्डी परिसर में 4 क्रय केन्द्र जिनका क्रय स्थल नवीन मण्डी परिसर अयोध्या है। इस तरह तहसील सदर में कुल 18 क्रय केन्द्र व 18 क्रय स्थल बनाये गये है। तहसील सोहावल के विकासखण्ड मसौधा में 4 क्रय केन्द्र जिनके क्रय स्थल उसरू अमौना रानीबाजार, पीडीएस गोदाम खानपुर, समिति भवन बिरौली व समिति भवन कोटसराय है।

विकासखण्ड सोहावल में 2 क्रय केन्द्र जिनके क्रय स्थल पीडीएस गोदाम कटरौली व समिति भवन हाजीपुर बरसेण्डी है। इस तरह तहसील सोहावल में 6 क्रय केन्द्र व 6 क्रय स्थल बनाये गये है। तहसील बीकापुर के विकासखण्ड बीकापुर में 6 क्रय केन्द्र जिनके क्रय स्थल पीडीएस गोदाम बीकापुर खजुरहट, समिति भवन बीकापुर, समिति भवन पुहपीसराय, समिति भवन रजौरा, समिति भवन चौरेबाजार व समिति भवन कटारी महावां है। विकासखण्ड तारून में 5 क्रय केन्द्र जिनके क्रय स्थल पीडीएस गोदाम तारून, समिति भवन गरौली, समिति भवन यादवपुर, समिति भवन चरावां, नेतवारी चतुरपुर केशरूवा चौराहा है। इस तरह तहसील बीकापुर में 11 क्रय केन्द्र व 11 क्रय स्थल बनाये गये है। तहसील मिल्कीपुर के विकासखण्ड मिल्कीपुर में 4 क्रय केन्द्र जिनका क्रय स्थल पीडीएस गोदाम बारून बाजार, समिति भवन मिल्कीपुर, समिति भवन अलीपुर खजुरी व समिति भवन शुकुलपुर है।

विकासखण्ड अमानीगंज में 5 क्रय केन्द्र जिनका क्रय स्थल कुमारगंज रोड अकमा, समिति भवन रौतावां, समिति भवन देवगांव, समिति भवन अमानीगंज व समिति भवन जगदीशपुर है। विकासखण्ड हरिग्टनगंज में 4 क्रय केन्द्र जिनका क्रय स्थल पीडीएस गोदाम चिखड़ी, समिति भवन घुरेहठा, समिति भवन अछोरा व समिति भवन मलेथू बुजुर्ग है। इस तरह तहसील मिल्कीपुर में कुल 13 क्रय केन्द्र तथा 13 क्रय स्थल बनाये गये है। तहसील रूदौली के विकासखण्ड रूदौली में 5 क्रय केन्द्र जिनका क्रय स्थल डाक बंगला के पास रूदौली, साधन सहकारी समिति हयातनगर, एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब अमराईगांव व समिति भवन ऐहार है। विकासखण्ड मवई में 3 क्रय केन्द्र जिनका क्रय स्थल पीडीएस गोदाम पटरंगा, समिति भवन बरौली व समिति भवन गनेशपुर है। इस तरह तहसील रूदौली में कुल 7 क्रय केन्द्र व 7 क्रय स्थल बनाये गये है। इस तरह जनपद अयोध्या में गेहूं क्रय हेतु खाद्य विभाग के 17, पी0सी0एफ0 के 29, पी0सी0यू0 के 02, यू0पी0एस0एस0 के 06 व भा0खा0नि0 के 01 क्रय एजेंसी है।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  जाँच के दायरे में आया शेखपुर जाफर का पीडीएफ का गोदाम

About Next Khabar Team

Check Also

अयोध्या माझा क्षेत्र में जमीनों के अधिग्रहण पर भड़के सपा सांसद अवधेश प्रसाद

कहा- अवैधानिक, अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक है अधिग्रहण, रद्द किया जाए अयोध्या। उत्तर प्रदेश आवास एवं …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.