बुद्धि-शुद्धि के लिए सुंदरकाण्ड का पाठ कर किया हवन यज्ञ
मिल्कीपुर। आचार्य नरेंद्र कृषि विद्यालय के मत्स्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शासन से अपनी मांगो को लेकर लगातार तीसरे दिन धरने पर बैठे रहे हो रही तेज बारिश में भी छात्र खुले आसमान के नीचे भीगते हुए जमीन पर ही बैठे हैं अब तक विश्वविद्यालय व स्थानीय प्रशासन का कोई भी अधिकारी छात्रों की सुध लेने मौके पर नहीं गया इससे उनमें काफी आक्रोश है ।
शुक्रवार को धरनारत बच्चों ने सुंदरकांड का पाठ कर हवन पूजन किया महाविद्यालय के छात्रों की मांग है कि मत्स्य विभाग की विज्ञप्तियों पर सरकार द्वारा नौकरियों में मत्स्य विज्ञान के छात्रों के अलावा अन्य पाठ्यक्रमों के माध्यम से भर्ती करने का प्रयास किया जा रहा है जो बंद होना चाहिए जो पद मत्स्य विस्तार एवं तकनाकी से सम्बंधित है उन पर शैक्षिक योग्यता केवल 4 वर्षीय एफएससी किया जाय समेत कई मांगों को लेकर कुलपति डॉ जेएस संधू ने इस मामले को शीघ्र शासन तक पहुंचाने की अपील की है ।