-सीओ डॉ. राजेश तिवारी की सूझबूझ से मामला हुआ शांत, क्षतिग्रस्त मूर्ति को कराया दुरुस्त
बीकापुर। तारुन थाना क्षेत्र के किछूटी किशुनदासपुर में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिए जाने से लोगों में आक्रोश फैल गया। और इलाके में तनाव फैल गया। लेकिन पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश तिवारी की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई। और लोगों का आक्रोश शांत हो गया। रविवार को अंबेडकर जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई।
सीओ बीकापुर डॉ राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया और अंबेडकर जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने वाले अराजक तत्वों पर चिन्हित करके कार्रवाई करने की बात कही। बताया कि गांव के पार्क में स्थित अंबेडकर जी की मूर्ति को अज्ञात अराजक तत्व द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश तिवारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवा दिया। और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। तथा क्षतिग्रस्त हुई डॉक्टर अंबेडकर जी की मूर्ति को ठीक करा कर पुनः स्थापित करवा दिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश तिवारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुई मूर्ति को ठीक करवा दिया गया है।