अयोध्या। कड़ाके की ठंड में समाजवादी पार्टी महानगर के अध्यक्ष मोहम्मद कमर राइन ने नववर्ष के मौके पर गरीबों में कम्बल वितरण किए। कम्बल वितरण समारोह का आयोजन दाल मंडी वार्ड के पार्षद इरशाद इदरीश द्वारा किया गया था। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मोहम्मद राइन ने कहा कि कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन प्रशासन के लोगों ने कोई भी इंतजाम अभी तक नहीं किए हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जाएं और बड़े पैमाने पर कम्बल वितरण किए जाएं जिससे गरीबों को ठंड से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन को शहर के प्रमुख स्थानों पर टेन्ट से रैन बसेरों का निर्माण करना चाहिए जिससे फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों को राहत मिल सके। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि इस मौके पर चालीस गरीबों को कम्बल वितरित किया गया। समारोह में महानगर के उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम, महानगर के महासचिव श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, मोहम्मद इकबाल, शैलेश सोनी, मोहम्मद गफ्फार, मोहम्मद जमीर, सपा नेत्री रेशमा, सलमान अहमद, प्रदीप गुप्ता, मोहम्मद दाऊद आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि कम्बल पाने वालों में हयात उल्लाह, नईम खां, दयावती, शाहजहां, राजपति, सलीम, लीलावती, किशोर, शकील, मायादेवी, नूरजहां, शबाना आदि मौजूद थीं।
नववर्ष के मौके पर ठंड से बचाव के लिए सपा नेता ने बांटा कम्बल
18