भाकपा महानगर कार्यालय का हुआ उद्घाटन
अयोध्या। भाकपा नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता भाजपा सरकार के कार्यों का भौतिक सत्यापन करके सच्चाई उजागर करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारे विकास की झूठी घोषणा का लाभ उठाना चाहती है। जनता को इनकी सच्चाई से अवगत कराना भाकपा की जिम्मेदारी है। श्री पाण्डेय भाकपा के महानगर कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जनपद को ओडीएफ घोषित किया जाना सच्चाई का मजाक उड़ाना है। यह सरकारें केवल पूजीपतियों का विकास कर रहीं हैं आम जनता इनके एजेण्डे में नहीं है।भाकपा गाँव और नगरों में इस सरकार के कथित विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन करके सरकार की सच्चाई का पर्दाफाश करेगी।
इस मौके पर किसान नेता सुरेश यादव, एआईएस एफ के अध्यक्ष देवेश ध्यानी, मंत्री विनीत कनौजिया, महानगर सचिव कप्तान सिंह, जसवीर सिंह सेठी, राजू खान, हमीदा अजीज, विकास सोनकर, अब्दुल रहमान भोलू, गोपाल चौरसिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को नवबर्ष की शुभकामनाएँ भी दिया।