-लगभग 70 मीटर की टूटी सड़क में फंसे वाहनों को निकालने के लिए तीन से चार हजार रूपये की वसूली कर रहे ट्रैक्टर चालक
सोहावल। बीते वर्ष सरयू नदी में आयी बाढ़ के दौरान ढेमवा घाट पुल से गोण्डा जाने वाली सड़क पानी के तेज बहाव के साथ कट गयी थी। प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण लगभग 70 मीटर की सड़क विभाग द्वारा निर्माण करने के बदले महज मिट्टी बालू से पटाई करके वाहन आवागमन की खानापूर्ति कर दी गयी। जिसका खामियाजा बालू में फंसे वाहन चालक और मालिक को गोण्डा पुलिस चौकी के पास अपने वाहन को बालू से बाहर निकलवाने के लिये तीन हजार से चार हजार रूपये देकर ट्रैक्टर से बाहर निकलवाने के लिये विवश होना पड़ रहा है।
इस तरह की वसूली पर सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए हैं। अवैध वसूली का शिकार हुये बाजपुर बाराबंकी निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि गोण्डा जाने के लिए वाया अयोध्या से 50 किलोमीटर व वाया ढेमवाघाट से 25 किमी की दूरी कम होने के कारण अधिकतर चार पहिया वाहन ज्यादातर यहीं गुजरते है। लगभग 70 मीटर की टूटी सड़क के लिए तीन से चार हजार रूपये की वसूली ट्रैक्टर चालक करते हैं ।
इस सम्बन्ध में तरबगंज विधायक प्रेम नरायण पांडेय ने से फोन पर बात करने पर बताया कि इस मामले की मुख्यमंत्री को जानकारी दे दी गयी है। शीघ्र ही सड़क निर्माण कराकर समस्या से निजात दिला दी जायेगी।लेकिन कब तक समस्या से निजात एवं पुलिस प्रशासन के सामने ट्रैक्टर चालकों द्वारा बालू में फंसे वाहनों से हो रही वसूली पर कार्यवाही करने के बारे में कुछ भी बोलने से कतराते रहे।