in ,

जीएसटी सर्वे में व्यापारियों का न हो उत्पीड़न, व्यापारी देते हैं टैक्स

-जीएसटी अधिकारियों के साथ विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने की बैठक

अयोध्या। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान मे सर्किट हाउस में नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों एवं व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियो के साथ एक सम्न्वय बैठक आयोजित हुई , जिसमे सर्वे छापे मारे जाने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के सम्मुख व्यापारी उत्पीड़न एवं बाजारो मे भय और अनिश्चितया का माहौल बनने की बात कही. विभागीय अधिकारियों ने कहा कि कुल सात प्रतिष्ठानो पर सर्वे हुआ है, जिनके खिलाफ इन्पुट टैक्स क्रेडिट ज्यादा फ़ाइल करने की शिकायत प्राप्त हुई थी,

इसका विरोध करते हुए महानगर अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इसका निदान व्यापारी को नोटिस भेज कर किया जा सकता है, सर्वे छापे मारे जाने की कोई आवश्यकता नही है. महानगर महामंत्री अरुण कुमार अग्रवाल ने बैठक में अन्य समस्यायो को रखा, बैठक के अन्त में यह सहमति बनी, कि जब तक अयोध्या मे सड़क चौड़ीकरन का कार्य चल रहा है, तब तक विभाग सर्वे ना करे, यदि आवश्यकता हो तो जांच की कार्यवाही व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियो एवं सम्बन्धित ट्रेड एशोसिएशन के सदस्यों को बुला कर ही व्यापारी के प्रतिष्ठानो पर जांच होगी.बैठक में प्रान्तीय उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, प्रान्तीय सचिव अवि आनंद, जिला महामंत्री ग्यान केसरवानी, मंडल अध्यक्ष आनन्द अग्रहरि, सर्राफ़ा मंडल से विजय मेहता, नरेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, ईलेकट्रानिक्स डीलर्स संघ से मोहम्मद उमर, सरदार जसबीर सिंह, पुनीत केसरवानी, सुहैल अहमद, आटोमोबाइल डीलर्स संघ से श्याम पाल चोपड़ा उपस्थित रहे।

बैठक के अन्त में नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार की मंशा भय और अविश्वास के बजाय आपसी सहयोग एवं विश्वास से राजस्व वृद्वि की है, अतः विभाग एवं व्यापारियों दोनों पक्ष को इसी आधार पर कार्यवाही करना चाहिए।

इसे भी पढ़े  आवंटी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव पर तानी रिवाल्वर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सरोज यादव बनी सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष

अयोध्या-गोण्डा जनपद को जोड़ने वाली सड़क बनी अवैध कमाई का जरिया