-प. दीनदयाल चौक व पार्क के पास कूड़े के ढेर को लेकरआक्रोश
गोसाईगंज। गोसाईगंज कस्बे के भीटी पुल के पास भाजपा शासन की बहुआयामी योजना के तहत निर्मित प0दीनदयाल चौक व पार्क के समीप नगर पंचायत प्रशासन द्वारा गिराए गये कूड़े का ढेर लग चुका है। कूड़े से उठने वाली दुर्गन्ध से मुहल्लेवासियों का जीना मुहाल हो गया है और बीमारियों का अंदेशा बना हुआ है।
मुहल्लेवासियों ने इसके खिलाफ आक्रोश ब्यक्त किया है। भाजपा नेता शेखर जायसवाल की अगुवाई में मुहल्ले के लोगो ने नगर पंचायत प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है।भाजपा नेता ने बताया कि महान चिंतक प0दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर बनी चौक पर कूडा गिराकर उनका अपमान करने जैसी कृत्य किसी भी रूप में बर्दाश्त नही किया जाएगा।
उन्होंने मांग किया है कि उक्त स्थान पर कूड़ा गिराए जाने पर रोक लगाया जाय और जो भी कूड़ा गिरा हुआ है उसपर नगर पंचायत प्रशासन तत्काल मिटटी डालकर दबवाए। जिससे लोगो को राहत मिल सके और प0दीनदयाल चौक